टेक्‍नोलॉजी

Samsung मार्केट में जल्‍द लेकर आ रही नया टैबलेट, लीक से सामनें आए ये फीचर्स

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने इसी साल जून में Galaxy Tab A7 Lite को इंडिया में 10 से 15 हजार रुपये के सेगमेंट में उतारा था। कहा जा रहा है कि कंपनी जल्‍द एक और गैलेक्‍सी टैब लॉन्‍च करने की तैयारी में है। सैमसंग के इस कथित मिड-रेंज टैबलेट को Galaxy Tab A8 10.5 कहा जा रहा है। एक ताजा रिपोर्ट ने टैबलेट के रेंडर्स और स्पेक्स का खुलासा किया है।

Winfuture.de की एक रिपोर्ट ने Galaxy Tab A8 10.5 के स्पेक्स और आधिकारिक रेंडरर्स शेयर किए हैं। नए लीक से पता चलता है कि टैबलेट को जल्‍द लॉन्‍च किया जा सकता है।



सैमसंग Galaxy Tab A8 10.5 संभावित फीचर्स
Galaxy Tab A8 10.5 में 10.50 इंच की LCD स्क्रीन होने की बात कही जा रही है, जो 1920×1200 पिक्सल का रेजॉलूशन और 16:10 का एस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो देती है। इस टैब में Unisoc T618 प्रोसेसर होने का दावा है, जिसे 3 GB और 4 GB रैम से लैस किया जाएगा।

Tab A8 10.5 के 32GB, 64GB या 128GB स्टोरेज ऑप्‍शंस में आने की संभावना है। एसडी कार्ड का स्‍लॉट भी दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस टैब को 7,040mAh की बैटरी के साथ पैक किया जाएगा। यह टैबलेट क्वाड-स्पीकर सिस्टम से लैस होगा।

Galaxy Tab A8 10.5 में फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। बैक साइड में बिना फ्लैश के 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। टैब के एंड्रॉयड 11 OS पर चलने की संभावना है।

सैमसंग Galaxy Tab A8 10.5 की अनुमानित कीमत
Galaxy Tab A8 10.5 के कई वर्जनों में आने की उम्‍मीद है। इनमें कुछ LTE सपोर्ट के साथ आएंगे, जबकि कुछ में सिर्फ WiFi सपोर्ट होगा। इसकी कीमत कम से कम 230 यूरो (19,708 रुपये) हो सकती है। यह सिल्‍वर, ग्रे, रोज और पिंक जैसे कई कलर्स में आ सकता है। एक डीलर के जरिए सामने आई अपुष्ट जानकारी से पता चलता है कि Tab A8 10.5 नए साल में खरीदने के लिए उपलब्‍ध होगा।

Share:

Next Post

सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ दिवंगत हुए जितेंद्र वर्मा पंचतत्व में विलीन

Sun Dec 12 , 2021
भोपाल । तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश (Coonoor Helicopter Crash) में सीडीएस जनरल विपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के साथ शहीद पीएसओ जितेंद्र वर्मा (Jitendra Varma) का पार्थिव शरीर रविवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से भोपाल (Bhopal Airport) लाया गया । वो मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) के रहने वाले थे, […]