टेक्‍नोलॉजी

सैमसंग जल्द भारत में गैलेक्सी टैब S8 सीरीज के तीनों वेरिएंट्स उपलब्ध कराने जा रहा

नई दिल्ली। सैमसंग (Samsung) बहुत जल्द भारत (India) में गैलेक्सी टैब S8 सीरीज (Galaxy Tab S8 Series) के तीनों वेरिएंट्स भारत में उपलब्ध होंगे। गैलेक्सी के टैब एस8 अल्ट्रा (Galaxy Tab S8 Ultra) , टैब एस8 प्लस (Tab S8 Plus) और टैब एस8 ( Tab S8) को अगले हफ्ते तक भारत में लॉन्च कर सकती है।

टैब एस8 सीरीज के 60,000 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। वहीं, गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा की कीमत लगभग 1,20,000 रुपये हो सकती है। सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 में 11 इंच का डब्ल्यूक्यूएक्सजीए (2,560 एक्स 1,600 पिक्सल) एलटीपीएस टीएफटी डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 276 पीपीआई है।



इसमें आपको ऑक्टा-कोर एसओसी के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 1 मिल सकता है। इसमें आपको 12 जीबी तक रैम मिल सकती है। टैबलेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप एक 13 एमपी का प्राइमरी सेंसर, साथ में 6 एमपी का अल्ट्रा-वाइड शूटर दिया है।

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 प्लस 12.4 इंच डब्ल्यूक्यूएक्सजीए प्लस (2,800 एक्स 1,752 पिक्सल) सुपर एमोएलईडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 266 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी 120 हट्र्ज तक रेफ्रेश रेट है। टैबलेट ऑक्टा-कोर एसओसी द्वारा संचालित है। साथ में 12 जीबी तक रैम दी गई है।
यह गैलेक्सी टैब एस8 के समान डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। वीडियो चैट के लिए, सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 प्लस में फ्रंट में 12 एमपी का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है।

टैबलेट में 14.6 इंच का बड़ा डब्ल्यूक्यूएक्सजीए प्लस (2,960 एक्स 1,848 पिक्सल) सुपर एमोएलईडी डिस्प्ले है, जिसमें 240 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी और 120 हट्र्ज तक रेफ्रेश रेट है। इसमें वही 4 एनएम ऑक्टा-कोर एसओसी शामिल है, जो अन्य दो मॉडलों पर उपलब्ध है। यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 13 एमपी का प्राइमरी सेंसर और 6 एमपी का अल्ट्रा-वाइड शूटर शामिल है।
सैमसंग की गैलेक्सी सीरीज में हो चुकी है ये लॉन्चिंग

आपको बता दें कि अभी हाल ही में सैमसंग के सालाना गैलेक्सी अनपैक्ड 2022 (Galaxy Unpacked 2022) में गैलेक्सी S22, गैलेक्सी S22+ और गैलेक्सी S22 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। इस इवेंट में गैलेक्सी टैब S8 सीरीज को भी लॉन्च किया गया था। साथ ही और सैमसंग वॉलेट और One UI4 को पेश किया गया था।

Share:

Next Post

NIA: IPS अरविंद नेगी पर लगे दस्तावेज लीक करने के आरोप, आज हो सकता है निलंबन

Sun Feb 20 , 2022
नई दिल्‍ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस (IPS) अफसर अरविंद दिग्विजय नेगी (Arvind Digvijay Negi) को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक सदस्य को गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि NIA की गिरफ्त में आए वरिष्ठ आईपीएस पी अरविंद दिग्विजय नेगी […]