बड़ी खबर व्‍यापार

सैमसंग लेकर आया दमदार फीचर वाला ये नया स्मार्टफोन, जानिए क्या है कीमत

नई दिल्ली. इस समय देश में चीनी सामानों का जमकर बहिष्कार हो रहा है. लोग खासतौर से चीनी स्मार्टफोन को खरीदने से बच रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी चीनी स्मार्टफोन नहीं खरीदना चाहते हैं. तो आज हम आपको सैंमसंग के शानदार फीचर्स वाले फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि आपके बजट में भी बिल्कुल फीट बैठता है,

दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M01s लॉन्च किया है. यह 10 हज़ार से कम कीमत वाला स्मार्टफोन है. स्मार्टफोन में बड़ा डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और 3GB रैम मिल जाती है. यह स्मार्टफोन एक ही वेरियंट में आता है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई है.

Galaxy M01s के फीचर्स की बात करें तो ये 6.2 इंच के फुल एचडी प्लस TFT Infinity V डिस्प्ले के साथ आता है. फोन MediaTek Helio P22 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है. फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन में सिक्युरिटी के लिए रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन Android 10 पर आधारित OneUI पर रन करता है.

कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर और सिंगल सेल्फी कैमरा मिलता है. गैलेक्सी M01s के रियर कैमरा में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर मिलता है. कैमरे में लाइव फोकस का फीचर मिलता है जिससे तस्वीर को ज्यादा क्रिएटिव बनाया जा सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 4000mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है. (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

आप के नेता और दिल्ली सरकार हैं झूठ की सबसे बड़ी फैक्टरी : आदेश गुप्ता

Tue Jul 21 , 2020
नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (आप) विधायक राघव चड्ढा द्वारा भाजपा मुख्यालय के निर्माण को दिल्ली में बारिश से हुए जलभराव का कारण बताने पर कड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार झूठ की सबसे बड़ी फैक्टरी हैं, जो तथ्यों को […]