इंदौर न्यूज़ (Indore News) व्‍यापार

नए साल में सांची का जनता को तोहफा, घी के भाव में की इतनी कमी…

इंदौर। नए साल में आम जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है। सांची (sanchi) ने नए साल से घी (Ghee) की कीमतों में ₹40 प्रतिकिलो की कटौती करने का ऐलान कर दिया है, जिसका लाभ सीधा आम जनता को मिलने वाला है। इस बारे में जानकारी देते हुए इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल ने बताया कि नए साल के अवसर पर दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादक किसानों एवं उपभोक्ताओं को राहत दी है।


जिसके चलते “सांची घी” के विक्रय भाव में 40 रुपये प्रतिकिलो/लीटर की कमी की गई है। बता दें कि, सांची के बाजार से दूध से निर्मित होने वाले कई प्रोडक्ट मौजूद है जिसमें सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला दूध और घी है ऐसे में इनकी कीमतों में अवतार चढ़ा सीधा आम जनता की जेब पर असर डालता है, ऐसे में घी की कीमत में ₹40 की कटौती होना आम जनता के लिए बड़ा लाभ है।

 

Share:

Next Post

PM मोदी आज अयोध्या में पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन और नए हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन

Sat Dec 30 , 2023
अयोध्या (Ayodhya)। 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya)। में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Pran consecration ceremony of Ram temple) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार (30 दिसंबर) को पुनर्विकसित (फिर से विकसित किए गए) रेलवे स्टेशन और एक नए हवाई अड्डे का उद्धाघन (Inauguration of railway station and […]