भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कांग्रेस शासनकाल में पनपे रेत शराब, भू माफिया

  • सिंधिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना

भोपाल। जिस कांग्रेस ने प्रदेश के लिए कभी कुछ नहीं किया, वो अब मुरैना में महा पंचायत की नौटंकी पर उतर आई है। कांग्रेस के समय में भू माफिया, रेत माफिया, भ्रष्टाचार और शराब माफिया पनपा था। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को ग्वालियर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टस के निरीक्षण के बाद यह बात कही है। राज्यसभा सांसद सिंधिया रविवार सुबह निरीक्षण के बाद आक्रामक लहजे में नजर आए। पहले उन्होंने स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट पर अभी तक किए गए कार्य पर खुशी जाहिर की। इसके बाद उन्होंने सवालों के जवाब बड़ी आक्रामकता के साथ दिए। मुरैना में कांग्रेस के महा पंचायत करने के सवाल पर वह बोले हैं, कांग्रेस की महा पंचायत, पंचायत तो छोडि़ए, प्रदेश के लिए कभी कुछ किया है। सिर्फ नौटंकी करने कांग्रेस मुरैना आ रही है। उनको वहां के लोगों के साथ घटी घटना का दर्द नहीं है। साथ ही, शराब सिंडिकेट पर भी उनका कहना था कि यह कांग्रेस के शासन काल का ही नतीजा है। उनके शासन काल में भ्रष्टाचार से लेकर माफिया तक पनपे थे। पर प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में स्वशासन है। मुरैना के लोगों को इंसाफ मिलेगा।

मुरैना के पीडि़त परिवार के साथ हमेशा हूं
मुरैना में जो हुआ है, वह नहीं होना चाहिए था। वहां जो पीडि़त परिवार हैं, मैं उनके साथ हमेशा रहा हूं और रहूंगा। मैंने वहां के लोगों से मुलाकात की है। अपनी ओर से राहत राशि भी दी है। मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से भी इस मसले पर बात कर उन्हें ज्यादा से ज्यादा मदद मुहैया कराने का प्रयास करता रहूंगा।

Share:

Next Post

तीनों थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा, धारा 144 लगाई

Mon Jan 18 , 2021
5 या उससे ज्यादा लोग एक साथ खड़े नहीं हो सकते, अभी पुलिस की सख्ती और चेकिंग पाइंट बने रहेंगे भोपाल। भोपाल। भोपाल के हनुमानगंज, गौतम नगर और टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र में स्थिति सामान्य हो रहीं हैं। देर रात कलेक्टर के आदेश के बाद तीनों थाना क्षेत्र से कफ्र्यू तो हटा दिया गया है, […]