इंदौर न्यूज़ (Indore News)

38 टैंकरों से सेनिटाइजेशन, तीन बार साफ होगा लिटरबिन


प्रमुख सड़कों की रात में भी होगी सफाई, दो रंगों के बैग भी तैयार किए निगम ने
इंदौर। निगम का दावा है कि बाजारों के खुलने से पहले व सुबह 3 घंटे में 38 टैैंकरों के माध्यम से सेनिटाइजेशन वह कर रहा है, वहीं शहरभर में लगी तीन रंगों की लीटरबिनों की सफाई भी तीन बार की जाएगी। पांचवीं बार भी स्वच्छता में नम्बर वन आने का संकल्प निगम ने लिया और आयुक्त ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के साथ ही स्वच्छता को लेकर भी कार्यशाला आयोजित की।
अभी चौथी बार स्वच्छता में नम्बर वन आने की दौड़ में इंदौर निगम आगे है। हालांकि परिणाम अभी घोषित नहीं हुए हैं। वहीं निगम ने पांचवें सर्वे की भी तैयारी शुरू कर ली, जिसको लेकर रविन्द्रनाट्यगृह में कार्यशाला आयोजित की गई, जिसे निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने संबोधित किया। आयुक्त सुश्री पाल ने उपस्थित समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई व अन्य को निर्देश दिये कि वह अपने-अपने झोन/वार्ड के रहवासी, व्यवसायिक और सार्वजनिक क्षेत्रों में झाडू लगवाना सुनिश्चित कराएं। सफाई मित्रों की उपस्थिति का निरीक्षण करे। रहवासी क्षेत्रो में एक बार व व्यवसायिक व सार्वजनिक क्षेत्रों में 3 बार अनिवार्य रूप से झाडू लगवाना भी सुनिश्चित करें। इसके साथ ही स्वीपिंग मशीन व मेकेनाईज मशीन के माध्यम से सफाई व्यवस्था की जाए। वहीं व्यवसायिक क्षेत्रों में प्रतिदिन लगातार सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग, स्वीपिंग मशीन के माध्यम से शहर के प्रमुख मार्गो की रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था, शहर में स्थित सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों की सफाई व्यवस्था, जलापूर्ति व्यवस्था आदि की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करना, जीरो वेस्ट वार्डो की मॉनिटरिंग, कचरा संग्रहण वाहनों की मॉनिटरिंग जिनमें वाहनो पर लगे जीपीएस सिस्टम से निर्धारित रूट मेप अनुसार निर्धारित समय पर कचरा संग्रहण कार्य व कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर जाना भी सुनिश्चित किया जाना शामिल है। इधर आयुक्त ने शहर की सफाई व्यवस्था के तहत प्रतिदिन प्रत्येक वार्ड/क्षेत्रो में डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य में संलग्न वाहन चालक, हेल्पर के साथ ही सफाई मित्रो को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत माह अप्रैल से जुलाई 2020 में शहर के समस्त 19 झोन क्षेत्रो में प्रत्येक झोन क्षेत्र के डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में पदस्थ 3 वाहन चालक, 3 हेल्पर व 3 सफाई मित्रो सहित कुल 57 कर्मचारियो को उत्कृष्ट कार्य करने पर झोनवार सम्मानित किया जावेगा। इन दिनों शहर में सफाई को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। मुख्य मार्गों से लेकर गली-मोहल्लों में एक बार फिर सफाई पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। यही कारण है कि अब फिर से शहर की सड़कों के साथ-साथ गली-मोहल्लों में स्वच्छता नजर आने लगी है। सफाई मित्र भी लगातार सफाई करते हुए देखे जा सकते हैं। इतना ही नहीं स्वीपिंग मशीन द्वारा प्रमुख सड़कों, चौराहों और डिवाइडरों से धूल भी लगातार साफ की जा रही है।
अब सड़क सफाई के बाद हरे-नीले थैलों में अलग-अलग रखेंगे गीला-सूखा कचरा
अब तक निगम की हल्ला गाडिय़ों पर वाडों से गीला-सूखा कचरा अलग -अलग लिए जाने का काम चल रहा था, लेकिन अब निगम सड़कों की सफाई के बाद भी गीला-सूखा कचरा अलग-अलग थैलों में रखवाएगा, इसके लिए हरे और नीले रंग के थैले बड़ी संख्या में निगम द्वारा झोनलों को दिए जाएंगे।
नगर निगम की हर रोज करीब सात सौ से ज्यादा हल्ला गाडिय़ां वार्डों में कचरा लेने के लिए कूच कर जाती हैं और दोपहर तक वार्डों से कचरा लेकर कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर खाली हो रही हैं। इसके बाद वहां से कचरा डंपरों में ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा जाता है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक वार्डों से हल्ला गाडिय़ों में गीला-सूखा कचरा अलग-अलग लिया जाता है और यह व्यवस्था शुरुआती दौर से ही अब तक चल रही है। वहीं दूसरी ओर वार्डों और प्रमुख मार्गों पर सड़कों की सफाई के बाद गीला-सूखा कचरा अब तक इकट्ठा ही बड़े वाहनों में ट्रांसफर स्टेशनों पर भेज दिया जाता था, जिसके कारण स्टेशनों पर कचरा छंटाई का कार्य करना पड़ता था। अब निगम ने सड़कों की सफाई के दौरान गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिए हरे और नीले रंग के थैले बनवाए हैं और यह थैले वार्डों में सफाईकर्मियों को बांटे जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में सभी झोनलों को वार्डों के मान से थैले आवंटन करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Share:

Next Post

रेशम गली,छत्रीबाग,लोधीपुरा और समाजवादी इंदिरा नगर के 24 पॉजिटिव मरीजों को भेजा अस्पताल

Wed Aug 5 , 2020
परिजनों व आसपास के लोगों के लिए सैंपल इंदौर। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेशम गली, छत्रीबाग,लोधीपुरा एवं समाजवादी इंदिरा नगर के 24 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल भेजा है। साथ ही उनके परिजनों को क्वारेंटाइन करते हुए सैंपल लिए हैं। तहसीलदार चरणजीतसिंह हुड्डा ने बताया कि रेशम गली में 5 और […]