देश राजनीति

तीन और विधायक पायलट के संपर्क में


गहलोत खेमे में हड़कंप
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेमे के तीन और विधायकों के सचिन पायलट कैंप के संपर्क में होने की खबर के बाद गहलोत खेमा सतर्क हो गया है। मुख्यमंत्री ने अपने समर्थक विधायकों के अकेले में बात करने पर रोक लगा दी है। वहीं सीआईडी की एक स्पेशल टीम को जैसलमेर भेजा गया है, जो होटल के आसपास निगरानी रखेगी। गौरतलब है कि यहां 700 से ज्यादा पुलिसकर्मी पहले से होटल की सुरक्षा में तैनात हैं।
पायलट समर्थकों पर से राजद्रोह का मामला वापस लिया
राजस्थान में तेजी से बदलते सियासी घटनाक्रम के तहत राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट में हलफनामा देकर सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों के खिलाफ राजद्रोह का मामला वापस ले लिया है।

 

Share:

Next Post

38 टैंकरों से सेनिटाइजेशन, तीन बार साफ होगा लिटरबिन

Wed Aug 5 , 2020
प्रमुख सड़कों की रात में भी होगी सफाई, दो रंगों के बैग भी तैयार किए निगम ने इंदौर। निगम का दावा है कि बाजारों के खुलने से पहले व सुबह 3 घंटे में 38 टैैंकरों के माध्यम से सेनिटाइजेशन वह कर रहा है, वहीं शहरभर में लगी तीन रंगों की लीटरबिनों की सफाई भी तीन […]