नई दिल्ली: संजू सैमसन (Sanju Samson) की गिनती तकनीकी रूप से मजबूत खिलाड़ियों (Strong Players) में होती है. भारत (India) के इस विकेटकीपर बल्लेबाज (Wicketkeeper Batsman) ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने बल्ले या विकेटकीपिंग से नहीं बल्कि बिना खेले अपने नाम बड़ा कीर्तिमान दर्ज कर लिया. संजू केरल क्रिकेट लीग (Kerala Cricket League) 2025 ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. ऑक्शन टेबल पर संजू का नाम आते ही फ्रेंचाइजी में इस खिलाड़ी को खरीदने की होड़ लग गई. हालांकि कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने बाजी मारी.इस फ्रेंचाइजी ने संजू को अपने साथ जोड़ने के लिए आधा पर्स खाली कर दिया. उन्हें कोच्चि ने 26.80 लाख रुपए में खरीदा.
संजू सैमसन की ऑक्शन में बोली 5 लाख रुपए से शुरू हुई थी. इसके बाद त्रिसूर टाइटंस फ्रेंचाइजी 20 लाख तक बोली ले गई. त्रिसूर टाइटंस को लगा कि उसने सबसे ज्यादा बोली लगा दी है और वह संजू को अपने साथ जोड़ लेगी. लेकिन इसके बाद कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने अपना आधा खजाना लुटा दिया. ऑक्शन में सभी टीमों के पास खिलाड़ियों पर खर्च करने के लिए 50-50 लाख रुपये थे. लेकिन कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने अपने टोटल पर्स की आधी से ज्यादा रकम संजू पर खर्च कर दी और उन्हें 26.80 लाख रुपए में अपना बना लिया. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से बतौर कप्तान खेलने वाले संजू को खरीदने के बाद कोच्चि के पर्स में 23.2 लाख रुपए बच गए.
केसीएल ऑक्शन के इतिहास में इससे पहले सबसे महंगा प्लेयर 7.4 लाख का था. जिसे पिछले सीजन त्रिवंदरम रॉयल्स ने 7.4 लाख में खरीदा था. एम संजीवन अखिल पर इस फ्रेंचाइजी ने इतने रुपये खर्च किए थे. हालांकि केसीएल के दूसरे सीजन के लिए जब खिलाड़ियों पर बोली लगनी शुरू हुई तब बासिल थंपी को 8.4 लाख में रॉयल्स ने खरीदा. जिन्होंने सजीवन रिकॉर्ड तोड़ा लेकिन बाद में संजू ने इन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया.
संजू सैमसन लीग के पहले एडिशन में ब्रैंड एम्बेस्डर थे.वह इंटररेशनल क्रिकेट में बिजी होने की वजह से इस लीग में नहीं खेल पाए थे. केसीएल के इस सीजन 29 साल के संजू ने ऑक्शन के लिए खुद को उपलब्ध रखा. इस लीग का आयोजन 21 अगस्त से होगा जबकि फाइनल 6 सितंबर को खेला जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved