खेल

संजू सैमसन, KL राहुल, इशान किशन इनमें कौन है वनडे वर्ल्ड कप का तगड़ा दावेदार, दिनेश कार्तिक ने बताया नाम

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत अब अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें फिट होने में कितना वक्त लगेगा इसके बारे में साफ-साफ बता पाना मुमकिन नहीं है। हालांकि बीसीसीआई की कोशिश है कि पंत को वनडे वर्ल्ड कप से पहले फिट कर लिया जाए और वो इसके लिए मेहनत भी कर रहे हैं, लेकिन उनकी इंजरी और फिर ऑपरेशन की वजह से उनके पांव की स्थिति ऐसी दिखती नहीं है कि वो अगले तीन महीनों में पूरी तरह से फिट हो जाएं।

बहरहाल ये साफ नहीं है कि वो वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए खेल पाएंगे या नहीं। ऐसी स्थिति में भारतीय वनडे टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए तीन सबसे बड़े दावेदार हैं जिसमें केएल राहुल, इशान किशन और संजू सैमसन मौजूद हैं। केएल राहुल इस वक्त अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए एनसीए में हैं जबकि इशान किशन और संजू सैमसन टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर हैं।

इस दौरे के लिए संजू सैमसन को वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया है जबकि इशान किशन टेस्ट और वनडे दोनों ही टीमों में शामिल किए गए हैं। अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बारे में बात करते हुए टीम इंडिया के सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बताया कि इस बात की संभावना ज्यादा है कि केएल राहुल को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा।


दिनेश कार्तिक ने चेन्नई में एक इवेंट के दौरान कहा कि हालांकि ये कहना बड़ा मुश्किल है कि इन तीनों में से किसे मौका दिया जाएगा, लेकिन मुझे लगता है कि इन तीनों की रेस में सबसे आगे केएल राहुल ही हैं क्योंकि वो भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं और नंबर पांच पर बल्लेबाजी भी करते हैं। इस मामले में केएल राहुल पहले नंबर पर आते हैं और इसके बाद संजू सैमसन और फिर इशान किशन की बारी आती है। कार्तिक ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारे पास क्रिकेटरों का एक समूह है जो टीम का हिस्सा बनकर विशेष चीजें कर सकते हैं और हम एक इकाई के रूप में कैसे एकजुट होते हैं और मैदान पर सबसे मजबूत टीम के साथ उतरना सबसे बड़ी चुनौती होगी।

Share:

Next Post

6G को लेकर केंद्रीय मंत्री ने की बड़ी घोषणा, बताया कब तक घर-घर पहुंचेगा हाई स्पीड इंटरनेट

Mon Jul 3 , 2023
नई दिल्ली। भारत में टेलीकॉम कंपनियों ने 5G को रोलआउट तो कर दिया है लेकिन भारत अब 6G की तैयारियों में भी जुट गया है। भारत में 6G को लाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2030 तक रखा गया है और इसी के मद्देनजर टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 6G के एलायंस की घोषणा […]