देश

‘सांता क्लॉस आएगा, गिफ्ट लाएगा’; क्रिसमस डे को लेकर बाबा बागेश्वर का विवादित बयान

नई दिल्ली। बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने क्रिसमस को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होने लोगों से अपील की कि क्रिसमस डे का सेलिब्रेशन पाश्चात्य संस्कृति का प्रतीक है और सनातन को मानने वाले लोगों को पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण नहीं करना चाहिए। धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से अपील की कि वह अपने बच्चों को सांता क्लॉस के बजाय हनुमानजी की पूजा के लिए प्रेरित करें।


मीडिया से बात करते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा, ‘यह क्रिसमस सनातनी संस्कृति के अनुरूप नहीं है। अभिभावकों को अपने बच्चों को सांता क्लॉस के पास ना भेजकर आसपास के मंदिरों में हनुमानजी के पास भेजना चाहिए। आज मातृ-पितृ पूजन, तुलसी पूजन दिवस भी है। मातृ-पितृ पूजन कराया जाए, तुलसी पूजन कराया जाए। सांता क्लॉस आएगा गिफ्ट लाएगा..ये क्या हम पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण कर रहे हैं? भारतीय और सनातनियों को इस पर विचार करना चाहिए और पाश्चात्य संस्कृति का बहिष्कार करना चाहिए। अभिभावकों को अपने बच्चों को हनुमानजी, मीराबाई और स्वामी विवेकानंद के आदर्शों की तरफ प्रेरित करना चाहिए, ना कि पाश्चात्य संस्कृति की तरफ।’

Share:

Next Post

Corona JN.1 Variant: कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 का डर, कब लगेगी वैक्सीन की चौथी डोज?

Mon Dec 25 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। जैसे ही सर्दियाँ शुरू होती हैं, श्वसन संक्रमण (respiratory infection) का बढ़ना एक मौसमी मानक है, हालाँकि, वर्तमान परिदृश्य रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस (rsv), एवियन इन्फ्लूएंजा के संगम और जेएन.1 के उद्भव के साथ और अधिक जटिल हो गया है, जो कि COVID-19 के लिए जिम्मेदार SARS-CoV-2 का एक उप-संस्करण है। कोरोना […]