इंदौर न्यूज़ (Indore News)

1 महीने में तैयार होगा सांवेर आदर्श मार्ग

  • अतिक्रमण को लेकर थे कई विवाद, कलेक्टर को करना पड़ा था हस्तक्षेप

इंदौर। प्रदेश (State) के सबसे बड़े महानगर इंदौर (Indore) के आसपास भी सडक़, ड्रेनेज, लाइटिंग और पार्किंग (Road, Drainage, Lighting, Parking) को सुव्यवस्थित बनाया जा रहा है। सांवेर में ऐसा ही एक आदर्श मार्ग अब एक महीने में बनकर तैयार हो जाएगा।
सांवेर में 4 किलोमीटर मार्ग का निर्माण पिछले कई महीनों से लंबित था। 2 महीने पहले कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने इस अधूरे काम को पूरा करने के लिए मौके पर जाकर अधिकारियों से जायजा लिया और अधिकारियों को इस मार्ग के अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए थे। सांवेर के चौराहे से होकर गुजर रहे 4 किलोमीटर के मार्ग में सबसे ज्यादा दिक्कत 700 मीटर आंतरिक सडक़ को लेकर थी, जहां पर दोनों ओर अतिक्रमण थे। करीब डेढ़ महीने पहले अतिक्रमण (Encroachment) हटाने की पहल शुरू हुई, जो डेढ़ सप्ताह तक चली। कुछ जगह डेढ़-दो फीट के अतिक्रमण (Encroachment) अभी भी बचे हुए हैं। पीडब्ल्यूडी (PWD) ने 700 मीटर के इस हिस्से में कांक्रीट का काम 40 फीसदी पूरा कर दिया है। पीडब्ल्यूडी (PWD) के कार्यपालन यंत्री एसएन सोनी ने बताया कि इस मार्ग पर ड्रेनेज के लिए नालियां और राहगीरों के लिए रोशनी की व्यवस्था को ध्यान रखते हुए सडक़ बनाई जा रही है। सबकुछ ठीक रहा तो 1 महीने में यह सडक़ बनकर तैयार हो जाएगी। इस सडक़ को पार्किंग के साथ एक आदर्श सडक़ के रूप में तैयार किया जाएगा।


स्थानीय स्तर पर कई दिक्कतें
आंतरिक मार्ग (Internal Road) में ड्रेनेज (Drainage) के लिए नालियां बनाई जा रही हैं। वहीं लाइट के खंभे भी शिफ्ट हो रहे हैं। इसमें रहवासियों को आपत्तियां रहती हैं कि उनके घर के सामने खंभा न लगाया जाए और कई जगह डेढ़ से दो फीट मकान को पीछे लेने की समस्याएं अभी भी बनी हुई हैं। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा स्थानीय प्रशासन के साथ तालमेल कर इस मार्ग को समय पर पूरा करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

Share:

Next Post

इंसानों से बात करने की कोशिश कर रहे हैं एलियंस! अंतरिक्ष से मिल रहे संकेत से वैज्ञानिक हैरान

Mon Nov 22 , 2021
नई दिल्ली। अंतरिक्ष के रहस्यों के बारे में जानने की कोशिश कर रहे वैज्ञानिकों के हाथ एक ऐसी चीज लगी है जिसके बाद दुनिया हैरान है। वैज्ञानिकों ने अतंरिक्ष से आ रहे रहस्यमयी सिग्नल को पकड़ा है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, अंतरिक्ष से आ रहे रहस्मयी सिग्नल एलियंस के होने के संकेत दे रहे हैं, लेकिन […]