मनोरंजन

डेथ एनिवर्सरी पर सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए लिखा ये इमोशनल पोस्ट

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को दुनिया को अलविदा कहे तीन साल हो चुके हैं. आज से तीन साल पहले साल 2020 में 14 जून को वो अपने घर में मृत पाए गए थे. उन्होंने सुसाइड (suicide) किया था. एक्टर ने अपनी मेहनत की बदौलत इंडस्ट्री में और लोगों के दिलों में खूब जगह बनाई थी. उनकी तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर फैंस से लेकर कई बड़े सितारे तक उन्हें याद कर रहे है. सोशल मीडिया (social media) पर उनके लिए पोस्ट लिख रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Bollywood actress Sara Ali Khan) ने भी सुशांत के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.

गौरतलब है कि साल 2018 में आई फिल्म केदारनाथ (film Kedarnath) में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत (Sara Ali Khan and Sushant Singh Rajput) ने एक साथ काम किया था. आज डेथ एनिवर्सरी पर सारा ने उसी फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में दोनों हेलिकॉप्टर में बैठे नजर आ रहे हैं और दूसरी तस्वीर में दोनों केदारनाथ की खूबसूरत वादियों में स्क्रीप्ट पढ़ते नजर आ रहे हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)


इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, “हम पहली बार केदारनाथ जा रहे थे. मैं पहली बार शूट करने जा रही थी. और मैं जानती हूं कि कोई भी ऐसा दोबारा महसूस नहीं करेगा. लेकिन एक्शन, कट, सनराइज, नदी, बादलों, मूनलाइट, केदारनाथ और अल्ला हू के बीच जहां कहीं भी, मैं जानती हूं तुम वहां हो. अपने सितारों के बीच चमकते रहो. केदारनाथ से एंड्रोमेडा तक.” आपको बता दें कि केदारनाथ के जरिए ही सारा अली खान ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और सुशांत संग उनकी जोड़ी खूब जमी थी. बहरहाल, सुशांत की बात करें तो वो टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से घर-घर में पॉपुलर हुए थे, जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड तक नाम बनाया.

 

Share:

Next Post

इंदौर: DAVV की अव्यवस्थाओं को लेकर सड़क पर उतरा ABVP, छात्रों ने किया प्रदर्शन

Wed Jun 14 , 2023
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) और आसपास के जिलों से एबीवीपी (ABVP) (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के कार्यकर्ता डीएवीवी (DAVV) (देवी अहिल्या विश्वविद्यालय) की अव्यवस्थाओं को लेकर प्रदर्शन करने आरएनटी परिसर (RNT Campus) पर स्थित कैंपस पहुंचे। यहां पर उन्होंने कुलपति रेणु जैन (Vice Chancellor Renu Jain) और विवि के कामकाज के खिलाफ जमकर प्रदर्शन […]