धर्म-ज्‍योतिष

सर्वार्थ सिद्धि योग में आज होगी शारदीय नवरात्र की घट स्थापना

नवरात्रि का महाउत्सव शनिवार से शुरू होने जा रहा है। कटोराताल व फूलबाग पर भी सैकंड़ों की संख्या में मूर्तियां बिकने के लिए आ गई हैं। शहरवासी अपनी पसंद के अनुसार मूर्तियों की खरीदारी कर रहे हैं।

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 17 अक्टूम्बर शनिवार को शारदीय नवरात्र की घट स्थापना होगी। इस दिन सर्वार्थसिद्धि योग भी रहेगा। घट स्थापना का शुभ समय उषाकाल द्विस्वभाव लग्न सहित दुर्योदय पूर्व 05.43 से 06.31 बजे तक रहेगा। धनु लग्न 11.06 बजे से दोपहर 01.11 बजे तक तथा अभिजित मुहूर्त 11.49 से 12.35 बजे तक श्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि चौघडिय़ा अनुसार 07.46 से प्रात: से 09.12 बजे तक शुभ व श्रेष्ठ समय है। ज्येातिषाचार्य के अनुसार 17, 19, 23 व 24 अक्टूबर को सर्वार्थसिद्धि योग हैं। साथ ही सिद्धि महायोग 18 व 24 अक्टूबर को है, जबकि 17, 21 व 25 अक्टूबर को अमृत सिद्धि योग भी है। वहीं, सूर्य व बुध की युति बुधादित्य योग 18 अक्टूबर को प्रीति, 19 अक्टूबर को आयुषमान, 20 अक्टूबर को सौभाग्य व 21 अक्टूबर को ललिता पंचमी है। बुधवार व शोभन योग का दुर्लभ संयोग देवी भक्तों को प्राप्त हो रहा है। इससे निश्चित ही जनता में शुख समृद्धि का वातावरण बनेगा। कोरोना महामारी भी धीरे धीरे समाप्त हो जाएगी।

Share:

Next Post

फिल्म 'तेजस' और 'धाकड़' की तैयारियों में जुटी क्वीन कंगना

Sat Oct 17 , 2020
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत इन दिनों अपने होमटाउन हिमाचल में हैं और अपनी आगामी फिल्म ‘तेजस’ और ‘धाकड़’ की तैयारियों में लगी है। हाल ही में फिल्म ‘थलाइवी’ के एक शेड्यूल की शूटिंग पूरी करने के बाद कंगना अब फिल्म ‘तेजस’ और ‘धाकड़’ के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं। कंगना ने अपने वर्कआउट […]