इंदौर न्यूज़ (Indore News)

महापौर व निगायुक्त के निरीक्षण के बाद सरवटे बस स्टेण्ड हुआ चकाचक

देश के स्वच्छ शहर में आने वाले यात्रियो को होगा शहर की स्वच्छता का आभास

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव व निगमायुक्त हर्षिका सिंह (Mayor Pushyamitra Bhargava and Municipal Commissioner Harshika Singh) द्वारा विगत दिनों सरवटे बस स्टैंड का दौरा किया जाकर देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) में आने वाले यात्रियो का सरवटे बस स्टेण्ड आने पर इंदौर की स्वच्छता का आभास हो, इस हेतु निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को सरवटे बस स्टैंड (Sarvate bus stand) की सफाई हेतु निर्देशित किया गया था। उसी संदर्भ में लगातार बस स्टैंड की सफाई हेतु कड़े प्रयास किए जा रहे हैं।

(relpost)

महापौर भार्गव व आयुक्त सिंह के निर्देशानुसार निगम द्वारा सरवटे बस स्टैंड पर कार्यरत कर्मचारियों को स्वच्छता रखने एवं यहां आ रहे यात्रियों को सफाई व्यवस्था के संबंध में समझाईश भी दी जा रही है। इसी क्रम में सरवटे बस स्टेण्ड परिसर में निम्नानुसार सफाई व्यवस्था की गई, जिनमें

  • फ्लोर क्लीनिंग मशीन का उपयोग किया जा रहा है. दिन भर में 15 से 20 हजार पब्लिक का मूवमेंट होने से यह अति आवश्यक है.
  • सतत सरवटे बस स्टैंड पर स्विपिंग एवं हैंड कीपिंग का कार्य किया जा रहा है।
  • देर रात एवं दिन में भी प्रेशर वाश किया जा रहा है।
  • यहां – वहां थूकने, गुटखा, पाउच खाने वालों पर एवं धूम्रपान करने वालों पर चलानी कार्रवाई की जा रही है। अभी तक 50 लोगों के चालान बनाए जा चुके हैं।
  • निरंतर मेंटेनेंस का एवं रखरखाव का कार्य निगम द्वारा किया जा रहा है।
  • सफाई एजेंसी एम पावर सॉल्यूशन को कड़े निर्देश दिए गए हैं एवं कार्य में लापरवाही होने पर दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है।
  • सतत सरवटे बस स्टैंड के प्रभारी एवं प्रबंधक इस पूरे कार्य को मॉनिटर कर रहे हैं।
  • बस स्टैंड पर स्थित सुलभ कंपलेक्स के कर्मचारियों को भी निर्देश दिया गया है की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से रखें
  • महापौर व निगमायुक्त के निर्देश पर सरवटे बस स्टैंड पर एलइडी स्क्रीन एवं प्रॉपर अनाउंसमेंट सिस्टम लगाने की कार्रवाईकीजा रही है
Share:

Next Post

US: कैलिफोर्निया में बिजनेस जेट क्रैश होने से 6 लोगों की मौत, न्यूयॉर्क में फायरिंग

Sun Jul 9 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (California) में शनिवार तड़के फ्रेंच वैली हवाई अड्डे (French Valley Airport) के पास एक बिजनेस जेट दुर्घटनाग्रस्त (business jet crashes ) हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुर्रिएटा (Murrieta) इलाके में हुए इस हादसे में विमान में सवार सभी छह यात्रियों की मौत (all six passengers die) हो गई। […]