• img-fluid

    सतनाः तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, तीन महिलाओं की मौत, आठ घायल

  • August 30, 2023

    सतना (Satna)। जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र (Amarpatan police station area) अंतर्गत बेला-कटनी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार शाम को एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार (speeding Fortuner car) ने ऑटो को टक्कर (collided auto) मार दी। इस हादसे में ऑटो में सवार तीन महिलाओं की मौत (three women dead) हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। मृतकों में दो सगे बहनें शामिल हैं। चार घायलों को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।


    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो सवार लोग ग्राम खरमखेड़ा से रक्षाबंधन की खरीदारी के लिए अमरपाटन जा रहे थे। ग्राम खरमखेड़ा के पास मोड़ पर रीवा की तरफ से आ रही फॉर्च्यूनर कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो की परखच्चे उड़ गए। वहीं, फॉर्च्यूनर बेकाबू होकर नाली में जा घुसी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अमरपाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। ऑटो में सवार आठ घायलों में से चार को सतना जिला अस्पताल रेफर किया है। वहीं, फॉर्च्यूनर सवार चार लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

    अमरपाटन थाना प्रभारी आदित्य सेन ने बताया कि मृत महिलाओं की पहचान भेली कोल (45), ममता पटेल (48) एवं काली पटेल (60) सभी निवासी ग्राम खरमखेड़ा के रूप में हुई है। हादसे में परसिधिया कोल (54), दीपू पटेल (22), कल्लू कोल (51), अनीता पटेल (30), दीपा पटेल (22), कल्लू यादव (50), शिल्पा जायसवाल (70), केशव जायसवाल (74), मन्नू पटेल (11), आस्तिक पटेल (13) एवं राजा भइया लोनी (18) घायल हुए हैं। सभी ख़रमसेड़ा के रहने वाले हैं।

    Share:

    MP: भाजपा निकालेगी पांच जनआशीर्वाद यात्राएं, चित्रकूट में अमित शाह की जगह नड्डा करेंगे शुभारंभ

    Wed Aug 30 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) के ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) द्वारा प्रदेश के पांच स्थानों से जनआशीर्वाद यात्राएं (Jan Ashirwad Trips) निकालने जा रही है जिनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इनमें जनता को बताया जाएगा कि केंद्र और राज्य सरकार ने उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved