विदेश

सऊदी अरब ने भारत सहित तीन देशों की यात्रा पर लगाया प्रतिबंध

रियाद। सऊदी अरब ने कोरोना महामारी के कारण भारत सहित तीन देशों की यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस प्रतिबंध के तहत भारत, ब्राजील और अर्जेन्टीना से आने और वहां जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी गई है।सिविल एविएशन की जनरल अथॉरिटी ने एक वक्तव्य में कहा कि भारत, ब्राजील और अर्जेन्टीना की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही जो व्यक्ति सऊदी अरब आने से पहले 14 दिनों पहले तक इन देशों में गया है, उन्हें भी सऊदी अरब में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई है। हालांकि वे लोग, जिन्हे सरकारी आमंत्रण मिला हुआ है, उन्हें इस प्रतिबंध के दायरे से बाहर रखा गया है।
Share:

Next Post

अब किसानों के हित में फसल बीमा योजना आएगी नए स्वरूप में : मुख्यमंत्री

Wed Sep 23 , 2020
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को पुनासा स्थित स्टेडियम में विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन के कार्यक्रम में करोड़ों रूपए की सौगात देते हुए खंडवा जिले की मूंदी और किल्लोद नगर परिषद को तहसील का दर्जा देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री चौहान ने संत सिंगाजी स्थल को प्रदेश का धार्मिक पर्यटन स्थल […]