विदेश

सऊदी ने बनाया गजब बिजनेस प्लान, Makkah-Madinah से ऐसे रिझाएगी दुनिया के मुसलमान

नई दिल्ली: दुनियाभर के मुसलमानों के सबसे पवित्र स्थल मक्का और मदीना को सऊदी अरब एक नई पहचान देने जा रहा है. इस पहचान से जहां सऊदी अरब को अपने प्रोडक्ट पूरी दुनिया के मुसलमानों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. वहीं इससे उसका बिजनेस भी बढ़ने की पूरी उम्मीद है.

किंगडम ऑफ सऊदी अरब ने दुनिया के सबसे बड़े दो धार्मिक शहर मक्का और मदीना आने वाले पर्यटकों और हज यात्रियों को वहां से और अधिक जुड़ाव महसूस कराने के लिए ये फैसला किया है. सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक स्थानीय सरकार ने ‘Made in Makkah’ और ‘Made in Madinah’ जैसी दो आईडेंटिटी लॉन्च की हैं.

मक्का के अमीर प्रिंस खालिद अल फैजल और मदीना के अमीर प्रिंस फैजल बिन सलमान ने हाल ही में ‘मेड इन मक्का’ और ‘मेड इन मदीना’ की शुरुआत की है. प्रिंस खालिद अल फैजल दोनों पवित्र मस्जिदों के संरक्षक के सलाहकार भी हैं. इन दोनों टैग हज एक्सपो 2023 के दौरान होने वाली हज और उमरा सर्विस कॉन्फ्रेंस के दौरान लॉन्च किया गया.


इस मौके पर सऊदी अरब में हज और उमरा विभाग के मंत्री डॉ. तौफ़ीक अल-राबिया ने कहा कि दुनियाभर में मुसलमानों के बीच मक्का और मदीना की एक खास जगह है. इस पहल से उन्हें एक खास अनुभव होगा. अब इन दोनों पवित्र शहरों के उत्पादों को भी ये खास तवज्जो हासिल होगी, जिन्हें दुनिया के अधिकतर मुसलमानों के बीच पसंद किया जाएगा.

इस पहल को लेकर सऊदी अरब के उद्योग और खनिज संसाधन मंत्री बांदर अल-खोरायेफ ने कहा कि इन टैग की लॉन्च से जहां मक्का और मदीना आने वाले यात्रियों के धार्मिक अनुभव बेहतर बनाएगा. वहीं दुनिया के कई बाजारों में सऊदी अरब के राष्ट्रीय उत्पादों की पहुंच भी बढ़ाएगा. इन दोनों शहरों से दुनियाभर के मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हैं.

उन्होंने कहा कि मंत्रालय की कोशिश हज और उमरा मंत्रालय के साथ मिलकर ‘मेड इन मक्का’ और ‘मेड इन मदीना’ उत्पादों को ‘मेड इन सऊदी’ उत्पादों के साथ ही आगे बढ़ाने की है. सऊदी अरब की एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 2021 में ही ‘मेड इन सऊदी अरब’ की शुरुआत की थी.

Share:

Next Post

मां से झगड़ घर से भागी लड़की, दिल्ली में दो दरिंदों ने कर दिया रेप

Thu Jan 12 , 2023
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में एक 15 साल की लड़की के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया है. आरोपियों के नाम नजीम और जाहिद हैं. पीड़िता ने युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर […]