मनोरंजन

पठान की रिलीज से पहले रात 2 बजे होटल के कमरे में किससे मिले शाहरुख खान? सामने आईं तस्वीरें

मुंबई: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) देश के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. उनके चाहने वालों की तादाद करोड़ों में है. किंग खान जहां भी जाते हैं उनके चाहने वाले उनकी एक झलक के लिए घंटो इंतज़ार करते हैं. लेकिन क्या कोई इस बात पर यकीन कर पाएगा कि कोई सुपरस्टार रात को दो बजे अपने होटल के कमरे (Hotel Room) में किसी फैन (Fan) को बुलाए और उनसे मुलाकात (Meets) करे. पर ये सच है. ऐसा किसी और सितारे ने नहीं बल्कि शाहरुख खान ने किया है.

शाहरुख खान ने रात दो बजे अपने फैन से मुलाकात की है. इस मुलाकात की तस्वीरें खुद उसी फैन ने ट्विट पर शेयर की है. जतिन गुप्ता नाम के शख्स ने ट्विटर पर शाहरुख से हुई मुलाकात की पूरी कहानी बताई है. जतिन के ट्विटर पर प्रोफाइल से साफ है कि वो किंग खान के बहुत बड़े फैन हैं. दरअसल शाहरुख बीते रोज़ ऑटो एक्सपो में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे थे. यहीं के एक होटल में वो ठहरे हुए थे.


फैन ने किया ये ट्वीट
शाहरुख से मिलने के बाद जतिन ने ट्वीट किया, “मुलाकारात के दो बजे हमारे लिए वक्त निकालने के लिए शुक्रिया शाहरुख खान. जो आपने किया वो कोई और सुपरस्टार नहीं करता. हमें अपने होटल रूम में बुलाया, पूरा वक्त दिया और इज्जत दी. आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया. आपको इतनी रात को डिस्टर्ब करने के लिए माफी चाहता हूं. लेकिन आई लव यू.”

पठान का ट्रेलर रिलीज, फिल्म की रिलीज का इंतज़ार
10 जनवरी को शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर को उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला है. हालांकि कई लोगों ने ट्रेलर को काफी पसंद भी किया है. ट्रेलर देखने के बाद किंग खान के फैंस अब फिल्म का रिलीज का इंतज़ार कर रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Share:

Next Post

सऊदी ने बनाया गजब बिजनेस प्लान, Makkah-Madinah से ऐसे रिझाएगी दुनिया के मुसलमान

Thu Jan 12 , 2023
नई दिल्ली: दुनियाभर के मुसलमानों के सबसे पवित्र स्थल मक्का और मदीना को सऊदी अरब एक नई पहचान देने जा रहा है. इस पहचान से जहां सऊदी अरब को अपने प्रोडक्ट पूरी दुनिया के मुसलमानों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. वहीं इससे उसका बिजनेस भी बढ़ने की पूरी उम्मीद है. किंगडम ऑफ सऊदी अरब ने […]