इंदौर न्यूज़ (Indore News) चुनाव मध्‍यप्रदेश

सांवेर उपचुनाव: चैकिंग के दौरान कार में मिली 50 लाख रुपये से अधिक की नगदी

इंदौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा की 28 रिक्त सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तारीखें घोषित हो चुकी हैं और उपचुनाव वाले क्षेत्रों में आचार संहिता लागू होने के चलते पुलिस और स्पेशल टॉस्क फोर्स ने चैकिंग व्यवस्था कड़ी कर दी है। सांवेर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर की जा रही चैकिंग के दौरान बाणगंगा थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने बुधवार सुबह अरिवंदो अस्पताल के पास एक कार से 50 लाख रुपये से अधिक की नगदी बरामद की है। पुलिस ने कार सवार व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ में जुटी है। पुलिस को शक है कि यह रुपये सांवेर उपचुनाव में इस्तेमाल होने के लिए ले जाये जा रहे थे।
 
जानकारी के मुताबिक, इंदौर-उज्जैन रोड पर अरविंदो अस्पताल के आगे बाणगंगा पुलिस और स्पेशल टीम बुधवार सुबह चैकिंग पाइंट लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी। करीब नौ बजे वहां एक कार को रोका तो पुलिस को देखकर कार सवार थोड़ा झिझका। शक होने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें रखे बैग में 50 लाख 90 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई। पूछताछ में कार सवार ने अपना नाम मोहनलाल सोनी निवासी इटारसी बताया। उसने कहा कि वह गहनों का कारोबार करता है और यह पैसा वह इंदौर में उन अलग-अलग सराफा व्यापारियों को देने आया था, जिनसे वह गहने खरीदता है। सुबह सफारा बाजार बंद था, इसलिए वह भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन जा रहा था। वहां से लौटकर वह यह पैसे व्यापारियों को देने वाला था। कार होशंगाबाद का नम्बर से रजिस्टर्ड है। पुलिस ने मोहनलाल को गिरफ्तार कर बरामद नकदी जब्त कर ली है और फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। बाणगंगा थाना पुलिस ने आयकर विभाग को मामले की जानकारी दी है।

Share:

Next Post

कांग्रेस की खाट पर चर्चा पर नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज, नाथ और दिग्गी पर साधा निशाना

Wed Oct 7 , 2020
भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस सत्ता वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है। उपचुनाव में कांग्रेस किसानों को साधने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। वहीं अब किसानों तक कमलनाथ सरकार में किसान हित में किए गए कामों को उन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस किसानों के साथ खाट […]