बड़ी खबर व्‍यापार

SBI का दावा- आने वाले 20 दिन चुनौतीपूर्ण, दूसरी लहर का आएगा पीक

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) की रिसर्च इकाई SBI Research ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि कोरोना(Corona) की दूसरी लहर(Second Wave) में जिस तेजी से संक्रमण(infection) फैल रहा है, उसे देखते हुए आने वाले कुछ दिनों में हम इस लहर के ‘peak’ पर होंगे.

एसबीआई रिसर्च ने अपनी नई रिपोर्ट में दावा किया है कि मई के मध्य तक यानी अब से आगे के 20 दिनों में भारत(India) कोरोना (Corona) की दूसरी लहर (Second Wave) के ‘peak’ पर होगा. तब देश में कोरोना संक्रमण के करीब 36 लाख मरीज होंगे. हालांकि रिपोर्ट में इसके अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को भी बताया गया है.



राज्यों में लगाए जा रहे आंशिक लॉकडाउन या वीकेंड लॉकडाउन से देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को देखते हुए एसबीआई ने अपने 2021-22 के लिए देश की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को भी बदल दिया है. वास्तविक जीडीपी के आधार पर यह वृद्धि दर 10.4% और नॉमिनल जीडीपी के आधार पर 14.2% रह सकती है.

एसबीआई रिसर्च ने अपनी ‘The Power of Vaccination’ रिपोर्ट में कहा है कि अन्य देशों के अनुभव के आधार पर वह इस नतीजे पर पहुंची है कि आने वाले 20 दिनों में हम कोरोना की दूसरी लहर के ‘peak’ पर होंगे और हमारा रिकवरी रेट 77.8% होगा.

रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि रिकवरी रेट में 1% की भी गिरावट होती है तो सक्रिय मामलों की संख्या में 1.85 लाख की बढ़ोत्तरी होती है. अभी के आधार पर रिकवरी में 1% की कमी आने में अभी 4.5 दिन लग रहे हैं ऐसे में अगले 20 दिन में हम कोरोना के ‘peak’ पर होंगे.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी देश का रिकवरी रेट 82.5% है. पिछले एक हफ्ते से देश में कोरोना के रोजाना तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं.

Share:

Next Post

ICC T20 World Cup: टी20 2021 विश्व कप यूएई में स्थानांतरित करने की तैयारी

Sat May 1 , 2021
  नई दिल्ली: भारत (India) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के बढ़ते केस के बीच बीसीसीआई (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लिया है. बीसीआई ने टी20 2021 विश्व कप (ICC T20 World Cup) को संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में स्थानांतरित करने के की तैयारी कर रहा है. 16 देशों के शामिल होने वाले […]