बड़ी खबर व्‍यापार

SBI ने 42 करोड़ ग्राहकों हो किया सावधान, कहा- सतर्क रहो नहीं तो होगा भारी नुकसान


नई दिल्ली । देश में हर दिन बैंकिग फ्रॉड (Banking Fraud) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साइबर फ्रॉड करने वाले लोग नए-नए तरीकों से ठगी कर रहे हैं. इसको लेकर देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI (State Bank of India) ने ग्राहकों को सतर्क किया है. अगर आपका भी स्टेट बैंक मे अकाउंट है तो थोड़ा सावधान रहें.

इस क्रम में बैंक ने ट्वीट जारी कर अपने करोड़ों ग्राहकों से अलर्ट रहने की अपील की है. SBI ने यह भी बताया है कि वो अपने ग्राहकों को इस तरह का कोई मेल नहीं भेजता है.

SBI ने अपने करोड़ों ग्राहकों को अलर्ट करते हुए कहा है कि हमारे ग्राहकों को फेक ई मेल्स भेजे जा रहे हैं. इन ई मेल से SBI का संबंध नहीं है. ऐसे में ई मेल को खोलने से बचने चाहिए. SBI ने कहा, ग्राहकों से अनुरोध है कि वे सोशल मीडिया पर सतर्क रहें और किसी भी भ्रामक और फर्जी संदेश में न आएं. बैंक ने कहा कि अगर आपने इसका ध्यान नहीं रखा तो आपका बैंक खाता (Bank Account) खाली हो सकता है.

Share:

Next Post

भाजपा  ने हेमंत सरकार को दलित और आदिवासी बेटियों के साथ दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर घेरा

Wed Dec 2 , 2020
रांची।  भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने झारखंड में दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में दलित और आदिवासी बेटियों के साथ दंरिदगी जारी है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने यहां कहा की खूंटी जिले के कर्रा इलाके में एक नाबालिग आदिवासी बच्ची […]