खेल

ब्लास्टर्स के खिलाफ जीत के साथ अपनी किस्मत बदलना चाहेगा एससी ईस्ट बंगाल

गोवा। रविवार को वास्को के तिलक मैदान में एससी ईस्ट बंगाल (SC East Bengal) का सामना केरला ब्लास्टर्स ( face Kerala Blasters) से होना है। इस टीम के खाते में अब तक एक भी जीत नहीं आई है। अब इस टीम के सामने जीत का खाता खोलने और खुद को 2021-22 हीरो इंडियन सुपर लीग (2021-22 Hero Indian Super League) में बनाए रखने की कठिन चुनौती होगी।

पांच मैचों से ईस्ट बंगाल टीम सिर्फ दो अंक हैं। दूसरी ओर, ब्लास्टर्स के पास चार मैचों से पांच अंक हैं। ओडिशा एफसी के खिलाफ ब्लास्टर्स को पिछले मैच में 2-1 से जीत मिली थी।

कोलकाता की टीम ने सीजन के अपने पहले मैच में जमशेदपुर से ड्रा खेला था। इसके बाद इसके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है। जोस मैनुएल डियाज की इस टीम ने चेन्नइयन एफसी को भी 0-0 से बराबरी पर रोका लेकिन इससे पहले और इसके बाद उसके प्रदर्शन में सुधार नहीं आया। वह अपने डिफेंस के कारण लगातार मात खाती रही।


100 साल पुराने इस क्लब के लिए मुश्किल हालात बन चुके हैं क्योंकि उसके कुछ खास खिलाड़ी मसलन गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य, जैकीचंद सिंह और डारेन सिडोल चोटिल हैं।

कोच डियाज ने कहा, “हमें हर अभ्यास में अपने स्तर में सुधार करना होगा, और हर मैच में अपनी निर्णय लेने की प्रक्रिया में सुधार करना होगा। हमने अब तक 5 मैच खेले हैं और उनमें से कुछ में, हमने मौका मिलने पर जीतने के अवसरों को नहीं बदला है। हम कोई नई चोट की चिंता नहीं है, यह केवल जैकीचंद सिंह और डैरेन सिडोल है। जैकी में सुधार हो रहा है, लेकिन पूरे अभ्यास सत्र को पूरा करने की स्थिति में नहीं है। डैरेन सिडोल हैमस्ट्रिंग की चोट के साथ बाहर हैं और हमें इन चोटों से सावधान रहना चाहिए।”

केरल की टीम टेबल के मध्य में है और इस कारण वह अधिक आत्मबल के साथ अपनी दूसरी जीत हासिल करने का प्रयास करेगी। मेन इन येलो नाम से मशहूर इसके खिलाड़ी अपने क्रिएटिव फोर्स के कारण चढ़कर खेलेंगे, जिसका नेतृत्व एड्रियन लुना कर रहे हैं।

लुना ने केरला की सीजन की पहल जीत में अहम भूमिका निभाई थी। दोनों गोलों में उनका एसिस्ट रहा था। लुना ने दो मौके बनाए और सहल अब्दुल समद के साथ उस मैच में सबसे अधिक मौके बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

वुकोमानोविक ने लूना की प्रशंसा में कहा, “हम लूना को अपने साथ पाकर बहुत खुश हैं। वह न केवल मैदान पर प्रतिबद्धता लाता है, एक इंसान के रूप में, वह टीम में अच्छी तरह से फिट बैठता है और पूरी टीम उसका समर्थन करती है।”

लूना पिच पर केरला ब्लास्टर्स के लिए बिल्कुल सही क्षेत्रों में शामिल मौजूद रहे थे। उन्होंने किसी भी केबीएफसी खिलाड़ी की तुलना में सबसे अधिक टच किए। उनके अच्छे खेल का ही नतीजा था कि केरला ब्लास्टर्स ने भी अपने 11 मैचों के बिना जीत के सफऱ का अंत कर दिया। यह हीरो आईएसएल इतिहास में उनका दूसरा सबसे लंबा बिना जीत का सफर था।

सर्बियाई मैनेजर ने अपनी टीम के फाइटिंग स्पिरिट के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “फुटबॉल में, आप कभी हार नहीं मान सकते। इन लड़कों में खुद को साबित करने की क्षमता है। मैं उनमें उस गुण को देखकर खुश हूं। ‘कभी-कभी टीमें और खिलाड़ी’ होते हैं, हम वह नहीं बनना चाहते, हम चाहते हैं हम एक ‘हर बार टीम’ बनें और दिखाएं कि हमारे पास मैदान पर करने के लिए क्या है।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इंदौरः जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों के 4786 पदों के लिये एक ही चरण में होंगे चुनाव

Sun Dec 12 , 2021
– आदर्श आचरण संहिता का पालन करने का आग्रह इंदौर। इंदौर (Indore) जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों के 4786 पदों (Elections held 4786 posts of three-tier panchayats) के लिये एक ही चरण (single phase ) में एक साथ 6 जनवरी को चुनाव कराये जाएंगे। निर्वाचन के लिये व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। निर्वाचन की घोषणा […]