इंदौर न्यूज़ (Indore News) देश मध्‍यप्रदेश

इंदौरः जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों के 4786 पदों के लिये एक ही चरण में होंगे चुनाव

– आदर्श आचरण संहिता का पालन करने का आग्रह

इंदौर। इंदौर (Indore) जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों के 4786 पदों (Elections held 4786 posts of three-tier panchayats) के लिये एक ही चरण (single phase ) में एक साथ 6 जनवरी को चुनाव कराये जाएंगे। निर्वाचन के लिये व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता भी लागू हो गई है। सभी से आग्रह किया गया है कि आदर्श आचरण संहिता का पालन करें। आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी। पंचायत निर्वाचन के लिये सोमवार, 13 दिसम्बर को अधिसूचना जारी होगी। इसी के साथ ही नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला भी प्रारंभ हो जायेगा।

यह जानकारी सोमवार को पंचायत निर्वाचन के संबंध में गठित की गई स्टैंडिंग कमेटी की पहली बैठक में दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर अभय बेडेकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतुल सिन्हा सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी और कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थे। बैठक में अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने कहा कि पंचायत निर्वाचन भी आम निर्वाचन की तरह कराये जा रहे हैं। यह चुनाव दलगत आधार पर नहीं होंगे। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे आदर्श आचरण संहिता और निर्वाचन नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतुल चंद्र सिन्हा ने बताया कि निर्वाचन की व्यापक तैयारियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में एक जिला पंचायत एवं 04 जनपद पंचायतों- इन्दौर/डॉ. अंबेडकर नगर महू/सांवेर/देपालपुर के आम निर्वाचन प्रथम चरण में 6 जनवरी 2022 को होंगे। मतों की गणना 10 जनवरी 2022 को होगी। जिले में जिला पंचायत के 17 तथा चार जनपद पंचायतों के 100 सदस्यों का चुनाव होगा। साथ ही सरपंच के 309 तथा 4360 पंच पदों के चुनाव भी होंगे। जिले में 1218 मतदान केन्द्र बनाये गये है। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु तैयार मतदाता सूची के अनुसार वर्तमान में जिले में कुल 6 लाख 66 हजार 984 मतदाता दर्ज हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 40 हजार 909, महिला मतदाता की संख्या 3 लाख 26 हजार 59 एवं अन्य थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 16 है।

इन्दौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत फूलकराड़िया एवं जनपद पंचायत डॉ. अंबेडकर नगर महू की ग्राम पंचायत रामपुरिया खुर्द तथा कांकरिया में सरपंच तथा पंच पदो के निर्वाचन नहीं होना है, इन पंचायतों का कार्यकाल फरवरी 2023 में समाप्त होगा।जिले में बनाये गये सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कराया जा चुका है। इनमें सभी न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है। इनमें से 259 मतदान केन्द्र संवेदनशील तथा 118 मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील के रूप में चिन्हित किये गये है। नामांकन प्राप्त करने के लिये जिले में 44 क्लस्टर बनाकर विक्रेंदीकृत व्यवस्था की गई है। जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिये कलेक्टर कार्यालय में नामांकन पत्र लिये जायेंगे। जनपद सदस्यों के लिये खण्ड स्तर पर नामांकन पत्र लेने की व्यवस्था की गई है।

जिले में मतगणना कक्षों तथा स्ट्रांग रूम का निर्धारण कर लिया गया है। इन्दौर जनपद के लिये अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, डॉ. अंबेडकर नगर महू के लिये भेरूलाल पाटीदार शासकीय महाविद्यालय, सांवेर के लिये शासकीय महाविद्यालय एवं देपालपुर के लिये शासकीय मॉडल स्कूल नियत किये गये है। इन स्थानों से सामग्री वितरण एवं वापसी का कार्य भी किया जायेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: रतलाम शहर 100 फीसदी वैक्सीनेट घोषित, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

Sun Dec 12 , 2021
मुख्यमंत्री ने ली तैयारियों की जानकारी ली, कहा- कोरोना संक्रमण को रोकने जन-भागीदारी सुनिश्चित की जाए भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को रतलाम शहर के शत प्रतिशत वैक्सीनेटेड (Ratlam city’s 100% vaccinated) शहर बनने की घोषणा की, वहीं जिले में वैक्सीन के दोनों डोज 90% लगाए जाने पर […]