जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल हॉस्टल के बच्चे हुए बीमार; सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द, MRI कराई गई

जबलपुर। जबलपुर के सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल हॉस्टल के 90 बच्चों के एक साथ बीमार होने की खबर से हड़कंप मच गया है। बच्चों की तबियत इतनी खराब है कि कई बच्चों की एमआरआई भी कराई गई है। सूत्रों का दावा है कि बच्चे बुधवार को ही बीमार हो गए थे, लेकिन, अपने स्तर पर मैनेज करते हुए हॉस्टल प्रबंधन ने बच्चों के पेरेंट्स को खबर नहीं दी, लेकिन, गुरुवार को जब हालात ज्यादा बिगड़ गए तब पेरेंट्स को बुलाया गया।


सभी बच्चे बाहर के हैं, कुछ पेरेंट्स आ गए हैं, कुछ रास्ते में हैं। कई कारणों से पूरा मामला संदिग्ध बन गया है। एक साथ इतने बच्चे कैसे बीमार हुए, ये बड़ा सवाल है। बच्चों को सांस लेनेऔर सीने में दर्द की शिकायत है। स्कूल की प्रिंसिपल भी बयान सामने आया है जिसमे वह कह रही है कि, सिर्फ 2-4 बच्चे ही बीमार हुए है जैसे वह घर में हो जाते है। प्रिंसिपल का कहना है कि ऑक्सीजन किसी बच्चे को नहीं लगा है। 2 बच्चो के कमर में दर्द था और 1-2 बच्चे इस ही नार्मल बीमार हुए थे।

Share:

Next Post

अगले 24 घंटे में नए मंत्रियों को मिल जाएंगे मंत्रालय, अजित पवार की भी इच्छा होगी पूरी, जानिए अपडेट

Thu Jul 13 , 2023
मुंबई: महाराष्ट्र में नए मंत्रियों को शपथ लिए एक हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक मंत्रालयों का आवंटन नहीं हुआ है। हालांकि अब खबर आ रही है कि कई दौर की बैठकों और चर्चाओं के बाद अब सब कुछ फाइनल हो चुका है। एनसीपी के अजीत पवार गुट को अगले 24 […]