बड़ी खबर राजनीति

विपक्षी दलों की बैठक पर सिंधिया का तंज, कहा-राहुल की शादी के लिए रखी थी संगोष्ठी?

इंदौर (Indore)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) दौरा ऐतिहासिक होगा। सोमवार शाम को इंदौर (Indore) में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह बात कहीं। वहीं विपक्षी दलों की बैठक (Taunt on opposition parties meeting) पर भी सिंधिया ने तंज कसा।

पीएम ने नया इतिहास बनाने का लक्ष्य रखा
सोमवार को दिल्ली से इंदौर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विमानतल पर मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विश्व पटल पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। उनकी अमेरिका यात्रा भी इसी का हिस्सा रही. पीएम ने नया इतिहास बनाने का लक्ष्य रखा है। सबने उनकी प्रशंसा की है. संयुक्त राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. पहली बार इतिहास में 130 देशों ने प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में शिरकत की है. उनका इजिप्त दौरा भी ऐतिहासिक रहा।


विपक्षी दलों की बैठक पर भी बोले सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पटना में आयोजित विपक्षी दलों की संगोष्ठी पर भी चुटकी ली। पत्रकारों ने पूछा कि बैठक में लालू यादव ने राहुल गांधी को विवाह करने का आग्रह किया है। इस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि शायद इसी विषय पर ये पूरी संगोष्ठी आयोजित की गई. जिसका मूलमंत्र तो यही रहा. उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि 14 पार्टियों के दल असर जरूर रहेगा. जो लालू जी ने राहुल जी को अपने दिल की बात सुनाई और जहां तक एकता की बात की जाती है, आम और खास के बीच में वह स्वतः उजागर हो गई और नेता एक दूसरे के कपड़े फाड़ने लग गए।

Share:

Next Post

JK: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, कुलगाम में एक आतंकी ढेर

Tue Jun 27 , 2023
कुलगाम (Kulgam)। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम जिले (Kulgam district ) में मंगलवार (27 जून) को सुरक्षाबलों (Security Forces) की आतंकियों (Terrorist) के साथ मुठभेड़ (Encounter) की खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ ये मुठभेड़ कुलगाम जिले के होवरा गांव (Hoowra village) में शुरू हुई है. मुठभेड़ में […]