इंदौर न्यूज़ (Indore News) क्राइम भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

धार के कुक्षी में एसडीएम, तहसीलदार को बंधक बनाकर पीटा

प्रदेश में शराब माफियाओं का आतंक

हौंसले इतने बुलंद .. अवैध शराब पकडऩे गए माफियाओं ने फायरिंग कर धमकाया

कुक्षी/धार। आज सुबह 4 बजे कुक्षी विधानसभा क्षेत्र (Kukshi assembly constituency) के ग्राम ढोलिया एवं आली के बीच एक अवैध शराब के वाहन को पकडऩे गए एसडीएम नवजीवन सिंह पंवार एवं तहसीलदारदार राजेश भिड़े (SDM Navjeevan Singh Panwar and Tehsildardar Rajesh Bhide) पर  वाहन में बैठे लोगों ने न केवल फायरिंग (firing) की, बल्कि दोनों को बंधक बनाकर पीट भी डाला।  इस घटना को अंजाम देने वाला एक उच्च राजनीतिक संरक्षण प्राप्त शराब माफिया भी बताया जाता है।

घटना की सूचना मिलने पर एसडीओपी दिलीप बिलवाल एवं थाना प्रभारी सीबी सिंह मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि शराब माफिया को उच्च राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। उसका इतना दबाव है कि पुलिस उसकी अवैध शराब एवं वाहनों को पकडऩे की हिम्मत ही नहीं कर पाती है। कुक्षी के अलावा गुजरात में भी अवैध रूप से यह माफिया शराब की आपूर्ति कर रहा है।


पुलिस बल ने बचाया… दो गिरफ्तार

घटना की जानकारी कुक्षी पुलिस को मिलने पर एसडीओपी एवं टीआई सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस बल ने ही दोनों अधिकारियों को अपराधियों की गिरफ्त से बचाया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो आरोपी सुखबीर और मुकामसिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

गंभीर घायल अधिकारी इंदौर भेजे

बताया जाता है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए धार से कलेक्टर डॉ. पंकज जैन एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रतापसिंह भी कुक्षी के लिए रवाना हो रहे हैं। गंभीर घायल अधिकारियों को धार अथवा इंदौर के लिए भेजा जा रहा है। मौके पर पुलिस बल अभी भी मौजूद है।

Share:

Next Post

एक सप्ताह में 357 नशा तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स भी किया बरामद

Tue Sep 13 , 2022
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने पिछले एक हफ्ते में नार्कोटिक ड्रग्ज एंड साईकोट्रोपिक सबस्टैंस (NDPS) एक्ट के अंतर्गत 35 व्यापारिक मामलों समेत 269 FIR दर्ज करके 357 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IGP) हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में बताया कि राज्य भर के संवेदनशील रास्तों पर नाके […]