इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : हत्या कर लाश जलाने के मामले में एक रिक्शा की खोज….

इंदौर। दो माह पहले खजराना क्षेत्र (Khajrana region) में महिला की हत्या के बाद लाश जला दी गई थी। अब तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस को पता चला है कि यहां एक रिक्शा (rickshaw) आया था। अब पुलिस उस रिक्शा चालक की खोज कर रही है, ताकि महिला की पहचान हो और हत्यारों का सुराग मिले।

नवंबर में खजराना थाना क्षेत्र में डॉयल-100 को सूचना मिली थी कि बायपास पर शहीद पेट्रोल पंप (Shaheed Petrol Pump) के पास मैदान में एक लाश पड़ी है। इसके बाद खजराना पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहां महिला की लाश पड़ी थी। दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी और पहचान छुपाने के लिए कमर के ऊपर का हिस्सा जला दिया गया था। इसके चलते दो माह बाद भी पुलिस उसकी पहचान नहीं कर सकी है और मामला उलझा हुआ है। अतिरिक्त उपायुक्त राजेश व्यास (Additional Deputy Commissioner Rajesh Vyas) ने प्रभार लेने के बाद केस डायरी देखी और नए सिरे से जांच शुरू करवाई है।


इसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मैदान में घटना के दिन एक ऑटो रिक्शा देखा गया था। वे अब मुखबिरों के माध्यम से रिक्शा चालक की खोज करवा रहे हैं। इसके अलावा उनका कहना है कि मामले में तीन माह में लापता हुई महिलाओं की जानकारी (missing women information) नए सिरे से निकाली जा रही है। इसके अलावा घटना स्थल पर किसी गाड़ी के टॉयर के निशान होना पाया गया था, लेकिन वह कौन सा वाहन है यह स्पष्ट नहीं हो सका था। अब रिक्शा का पता चलने पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, क्योंकि यह तो स्पष्ट है कि महिला की हत्या कर लाश को यहां लाकर फेंका गया। इसके चलते महिला बाहर की भी हो सकती है। इसके लिए आसपास के जिलों से भी गुमशुदा महिलाओं की जानकारी मंगवाई गई है। पुलिस जल्द अंधे कत्ल का पर्दाफाश करेगी।

Share:

Next Post

देवास में कमलनाथ के मंच पर कुर्सी की लड़ाई

Wed Feb 2 , 2022
मंच पर दिग्गी का फोटो भी नहीं, इंदौरी नेता भी बड़ी संख्या में पहुंचे देवास घर चलो, घर-घर चलो अभियान का पहला दिन इंदौर। कल देवास (dewas) से कांग्रेस ने घर चलो, घर-घर चलो अभियान की शुरुआत की, लेकिन मंच पर कुर्सी की मारामारी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह (Digvijay Singh) का फोटो नहीं होने से […]