इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज फिर चेन्नई, जयपुर, जबलपुर, नागपुर, ग्वालियर, दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु और हैदराबाद की 22 उड़ानें निरस्त

  • विस्तारा ने रात की दिल्ली उड़ान सप्ताह में तीन दिन बंद की

इन्दौर। इंदौर सहित (including Indore) देश में कोरोना की तीसरी लहर का असर कम होता नजर आ रहा है। रोजाना कोरोना पॉजिटिव (daily corona positive) के आंकड़े भी कम होने लगे हैं। इसके बाद भी उड़ानों के निरस्त (cancellation of flights) होने का सिलसिला जारी है। आज भी इंदौर से 9 शहरों की 22 उड़ानें निरस्त हैं।

विमानतल (airport) से मिली जानकारी के मुताबिक निरस्त उड़ानों में इंदौर से चेन्नई, जयपुर, जबलपुर, नागपुर, ग्वालियर, दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु और हैदराबाद की जाने और आने वाली उड़ानें शामिल हैं। उड़ानों के निरस्त होने का सबसे बड़ा कारण यात्रियों की कमी को बताया जा रहा है, जिससे होने वाले घाटे से बचने के लिए एयर लाइंस उड़ानों (airlines flights) को निरस्त कर रही हैं। दूसरी ओर उड़ानों को रोज निरस्त होता देख यात्री भी बुकिंग करने से बच रहे हैं।


विस्तारा ने रात की उड़ान सप्ताह में तीन दिन बंद की
यात्रियों की कमी से परेशान विस्तारा एयर लाइंस (air lines) ने पिछले दिनों 11 से 31 जनवरी के बीच अपनी सुबह की दिल्ली उड़ान (Delhi flight) को निरस्त कर दिया था। 1 फरवरी से यह फ्लाइट दोबारा शुरू की गई है, लेकिन यात्रियों की कमी को देख अब कंपनी ने रात की दिल्ली उड़ान को सप्ताह में तीन दिन निरस्त करने की घोषणा की है। अब ये उड़ान चार दिन बुध, शुक्र, शनि और रविवार को चलेगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग बंद करते हुए सिस्टम से भी हटा दिया है तथा बुकिंग करवा चुके यात्रियों को रिफंड का विकल्प दे रही है।

Share:

Next Post

INDORE : नाईजीरिया, चाइना और पाकिस्तान जा रहा ऑनलाइन ठगी का पैसा

Sat Feb 5 , 2022
इंदौर। ऑनलाइन ठगी (online fraud) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन अब ठगी का पैसा नाईजीरिया, चाइना और पाकिस्तान (China and Pakistan) जा रहा है। पिछले कुछ समय में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। हालांकि सबका ठगी का तरीका अलग-अलग है। अब तक दिल्ली और मुंबई (Delhi and Mumbai) में बसे नाईजीरियन लॉटरी […]