इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर की नई रिंग रोड पर ठोस जवाब नहीं दे गए सचिव, कहा- पॉलिसी के बारे में कैसे बताऊं

  • समीक्षा बैठक के दौरान इंदौर-अकोला हाईवे की सुरंग का काम तेज करने के दिए निर्देश

इंदौर। केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन ने गुरुवार को इंदौर में मध्यप्रदेश में संचालित किए जा रहे प्रोजेक्टों की समीक्षा की। बैठक के बाद जब पत्रकारों ने उनसे इंदौर में प्रस्तावित नई रिंग रोड को लेकर बात की, तो उन्होंने यह कहकर सवाल टाल दिया कि यह पॉलिसी पर निर्भर है और पॉलिसी के बारे में मैं क्या बता सकता हूं। रिंग रोड को लेकर पॉलिसी जब बनेगी, तभी उस पर बात हो सकती है।

इंदौर में 139 किलोमीटर लंबी नई रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव नई दिल्ली स्थित मंत्रालय को भेजा जा चुका है। इसके निर्माण की लागत 6000 करोड़ रुपए है और राज्य सरकार इस प्रोजेक्ट के लिए 25 प्रतिशत जमीन मुफ्त देने को तैयार हो गई है। केंद्रीय सचिव ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि मध्यप्रदेश में प्रशासन का काफी सहयोग मिल रहा है। संभागीय अधिकारी और कलेक्टर आदि लगातार मीटिंग लेते हैं। यहां हमारे लंबित प्रकरण बहुत कम हैं, जिन्हें अफसर मिल-जुलकर सुलझा लेते हैं। समीक्षा के दौरान उन्होंने इंदौर-अकोला हाईवे के तहत सिमरोल और बाईग्राम के पास बनाई जा रही सुरंग का काम तेज करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने उन्हें इंदौर-बैतूल फोर लेन प्रोजेक्ट के तहत इंदौर-राघौगढ़ के बीच बनाए जा रहे ग्रीनफील्ड हाईवे के निर्माण में आ रही परेशानियों की जानकारी दी। बैठक में उन्होंने तेजाजी नगर से सिमरोल के बीच फोर लेन सडक़ निर्माण में बाधक अतिक्रमण जल्द हटाकर सडक़ निर्माण तेज करने के निर्देश दिए। वे बोले कि अतिक्रमण हटने के बाद नई सडक़ बनेगी, तभी ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी।


मिट्टी की व्यवस्था अमृत सरोवर से करें
– जैन को अफसरों ने बताया कि कई हाईवे प्रोजेक्टों में अर्थवर्क करने के लिए मिट्टी की समस्या पेश आ रही है, जिससे काम की गति प्रभावित हो रही है। इस पर सचिव ने अमृत सरोवरों से मिट्टी की व्यवस्था करने को कहा और प्रदेश सरकार के अफसरों से सहयोग की बात कही।
– बैठक के दौरान इंदौर-अकोला प्रोजेक्ट के तहत भेरूघाट क्षेत्र में काटे जा रहे पेड़ों को हटाने का मुद्दा भी उठा। 12 किमी लंबाई में से तीन किमी लंबाई के पेड़ काटे जा चुके हैं, जिन्हें वन विभाग को हटाना है। इस पर तय किया गया कि जल्द ही ट्रकों की व्यवस्था कर पेड़ों की लकडिय़ां हटवाई जाएंगी, ताकि हाईवे का काम तेजी से हो सके।
– बैठक के दौरान इंदौर-अहमदाबाद फोर लेन हाईवे के बचे 16 किमी लंबे हिस्से का काम पूरा करने पर भी बात हुई।
– जैन ने समीक्षा बैठक से पहले सिमरोल सुरंग, एमआर-10 जंक्शन, इंदौर-राघौगढ़ हाईवे, इंदौर-देवास हाईवे आदि सडक़ों का निरीक्षण भी किया और फिर प्रेजेंटेशन के जरिए मप्र के प्रोजेक्टों की ताजा स्थिति देखी।

Share:

Next Post

7 राज्यों में कांग्रेस बदलेगी प्रदेश अध्यक्ष

Fri Jun 9 , 2023
कांग्रेस में बड़ा बदलाव… संगठन को मजबूत बनाएंगे.. नई दिल्ली। कर्नाटक जीत से उत्साहित कांग्रेस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जी-जान से जुट गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल करने जा रही है, जिसके तहत राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, […]