इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर सूखा, खरगोन में सवा इंच बारिश

उज्जैन, रतलाम और धार में हल्की बारिश, शेष प्रदेश में कहीं पानी नहीं
इंदौर।  शहर में कल लगातार तीसरे दिन मौसम (Weather) खुला रहा। इंदौर (Indore) के साथ ही प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश देखने को नहीं मिली। सिर्फ इंदौर संभाग ( Indore Division) के खरगोन जिले (Khargone District) में कल बादल मेहरबान रहे और यहां सवा इंच बारिश रिकार्ड की गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ ही रहेगा, सिर्फ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।


भोपाल मौसम केंद्र के मुताबिक कल खरगोन में 1.3 इंच बारिश दर्ज की गई, वहीं उज्जैन में 4.6 मिलीमीटर, रतलाम में 3 मिलीमीटर और धार में 2.1 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। शेष प्रदेश के सभी जिलों में बारिश दर्ज नहीं हुई है और मौसम खुला रहा। इंदौर मौसम केंद्र पर भी बारिश रिकार्ड नहीं हुई। इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री रहा, जो सामान्य था। हवाओं का रुख पश्चिमी रहा और इनकी अधिकतम रफ्तार 29 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले पांच-छह दिन मौसम खुला रहने की ही संभावना है। इसके बाद बारिश देखने को मिल सकती है।

Share:

Next Post

29 साल पहले रिलीज हुई वो फिल्म, जिसके सेट पर पानी पीने से कतराती थी एक्ट्रेस

Fri Aug 11 , 2023
नई दिल्ली: आज टेक्नोलॉजी जितनी तेजी से बढ़ रही है. उसी हिसाब से सुविधाएं भी लोगों तक तेजी से पहुंच रही हैं. फिल्मी दुनिया में भी कुछ ऐसा ही है. लेकिन पुराने दौर में फिल्मों में काम करना एक्ट्रेस के लिए जितनी मुश्किल होता था, हीरो-हीरोइन के लिए अलग-अलग वैनिटी वैन तो जैसा ख्‍वाब हुआ […]