विदेश

सुरक्षा परिषद ने अमेरिका का मांग ठुकराई, ईरान पर अधिक कड़े प्रतिबंध नहीं लगा सकते


वाशिंगटन । संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने बुधवार को कहा कि वह ईरान के खिलाफ अधिक कड़े (स्नैपबैक) प्रतिबंध लगाने के अमेरिका के आह्वान पर आगे कार्रवाई करने की स्थिति में नहीं है। इंडोनेशिया में संयुक्त राष्ट्र के राजदूत डियान त्रियांसयाह जानी ने पश्चिम एशिया पर एक परिषद की बैठक के दौरान रूस और चीन के एक सवाल का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की। इंडोनेशिया अगस्त में सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहा है।

श्री जानी ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत केली क्राफ्ट के प्रति नाराजगी व्यक्त की जिन्होंने उन पर ‘आतंकवादियों’ का समर्थन करने का आरोप लगाया है।

अमेरिकी राजदूत ने श्री जानी की टिप्पणी के बाद कहा, “मुझे इसे वास्तव में स्पष्ट करने दीजिए: ट्रम्प प्रशासन को इस मामले में सीमित लोगों का साथ मिलने का कोई डर नहीं है। मुझे केवल इस बात का अफसोस है कि इस परिषद के अन्य सदस्यों ने अपना रास्ता खो दिया है और अब खुद को आतंकवादियों के साथ खड़ा पा रहे हैं।”

Share:

Next Post

बनने से पहले ही वैक्सीन खरीदने की होड़

Wed Aug 26 , 2020
कई देशों से हुए करार, 2 अरब डोज की हुई बुकिंग नई दिल्ली। पुरी दुनिया में सिर्फ रूस ने ही महामारी बन चुके कोरोना वायरस का टीका बाजार में लाया है। लेकिन वह अभी विवादास्पद है। फिर भी जिन देशों में कोविड-19 की वैक्सिन बन रही है, उसे खरीदने के लिए अमीर देशों में होड़ […]