देश

अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को मार गिराया, गोलीबारी से गूंजी कोकरनाग की पहाड़ियां

अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag of Jammu and Kashmir) के कोकरनाग (Kokarnag) में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. आतंकी की बॉडी (terrorist’s body) ड्रोन से देखी गई है. बता दें कि आतंकवादियों के खात्मे (elimination of terrorists) के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन शनिवार यानी चौथे दिन भी जारी है. जंगलों में छिपे आतंकियों (terrorists hiding in the forests) पर ड्रोन से बम बरसाए जा रहे हैं. वहीं, बारामूला में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी मार गिराए हैं. ये एनकाउंटर उरी इलाके में हुआ है. दो आतंकियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. लेकिन जिस जगह तीसरा आतंकी मारा गया है, वह इलाका पाकिस्तानी पोस्ट के बेहद करीब है, लिहाजा दुश्मन की पोस्ट से लगातार फायरिंग की जा रही है. तीनों आतंकियों की पहचान की जा चुकी है. वहीं, किश्तवाड़ में पुलिस ने उन घरों पर नोटिस चिपकाया है, जिन घरों के लोग आतंकवादी ट्रेनिंग के लिए PoK गए हैं.

उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने आज अनंतनाग के कोकरनाग में चल रहे ऑपरेशन की स्थिति की समीक्षा की. उन्हें ग्राउंड कमांडरों द्वारा ऑपरेशनों के बारे में जानकारी दी गई. सुरक्षाबलों ने बताया कि हर पर निगरानी की जा रही है. भारी गोलीबारी के साथ ही हाईटेक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है. अनंतनाग में मुठभेड़ स्थल पर फिर से गोलीबारी की आवाज सुनी गई है. भारी गोलीबारी से कोकरनाग की पहाड़ियां गूंज उठी हैं. 15 कोर के जवान कोकरनाग इलाके में छिपे आतंकवादियों पर गोलाबारी करने के साथ-साथ निगरानी के लिए बड़े पैमाने पर ड्रोन का उपयोग कर रहे हैं. सुरक्षा बलों ने फोर्स्टर इलाके में आतंकियों के छिपे होने के संदिग्ध इलाकों में बम गिराए. चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई व्यक्तिगत रूप से ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं.


ये ऑपरेशन भारतीय सेना और जम्मूकश्मीर पुलिस की ओऱ से चलाया जा रहा है. एनकाउंटर साइट पर सुबह से शांति थी, लेकिन थोड़ी देर पहले यहां गोलियों की गूंज सुनाई दे रही है. पहाड़ी के आसपास के इलाके में गोलीबारी और धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है. बता दें कि यहां काफी देर से बारिश हो रही है, इसके चलते ऑपरेशन में बाधा आई. लेकिन इस वक्त भी कोकरनाग में एनकाउंटर जारी है.

बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं. कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि बारामूला जिले के उरी इलाके में आतंकवादियों और सेना और बारामूला पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई है. यहां भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है जब अनंतनाग जिले में पहाड़ी इलाके में वन क्षेत्र में मोर्चा संभाले आतंकवादियों को मार गिराने के लिए अभियान चल रहा है.

Share:

Next Post

सजगता एवं सतर्कता का बेहतर उदाहरण

Sat Sep 16 , 2023
बाढ़ में फंसे 21 लोगों की बचाई जान इंदौर (Indore)। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में आज राहत एवं बचाव की बड़ी कार्यवाही की गई। आज प्रशासन को सूचना मिली की राऊ क्षेत्र के ग्राम कलारिया में गंभीर नदी के बाढ़ में ग्रामीणजन फंसे हुये हैं। तुरंत ही एडीएम रोशन राय के निर्देश पर […]