बड़ी खबर

दिल्ली कोर्ट परिसर में ब्लास्ट – सुरक्षा कड़ी, मौके पर एनएसजी मौजूद


नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) में रोहिणी कोर्ट परिसर (Court premises) में गुरुवार सुबह एक विस्फोट के बाद (After Blast) सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई (Security tightened) है। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) भी इलाके का मुआयना करने मौके पर (On the spot) मौजूद (Present) है। कोर्ट के चैंबर नंबर 102 में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं हैं।


जिला अदालत क्षेत्र और उसके आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है। विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। विस्फोट की प्रकृति की जांच करने और विस्फोट के स्थान से महत्वपूर्ण साक्ष्य लेने के लिए एक फोरेंसिक टीम भी मौजूद रही।
विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, कई रिपोटरें ने सुझाव दिया कि विस्फोट एक लैपटॉप की बैटरी में हुआ। कोर्ट के अंदर मौजूद वादियों को क्षेत्र खाली करने को कहा गया।

उत्तरी दिल्ली वकील संघ के महासचिव विनीत जिंदल ने आईएएनएस को बताया कि “हालिया दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से अदालतों में डर का माहौल है। आजकल दिल्ली की जिला अदालतों में हाल की घटनाओं से वादी, अधिवक्ता और यहां तक कि न्यायाधीश भी डरे हुए हैं।”
जिंदल ने कहा कि जिला अदालतों में सुरक्षा में चूक वादियों और अधिवक्ताओं के लिए बड़ी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, “न्यायालय में न्याय पाने के लिए अदालतों का दौरा करने वाले न्यायाधीशों,अधिवक्ताओं और वादियों के लिए अदालत में एक सुरक्षित वातावरण होना चाहिए।”

Share:

Next Post

राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन में साथ देने वालों का किया धन्यवाद, कहा- संयुक्त मोर्चा है और रहेगा

Thu Dec 9 , 2021
नई दिल्ली: दिल्ली के बॉर्डर्स पर पिछले एक साल से ज्यादा समय से चल रहा किसान आंदोलन (Farmer Protest Over) खत्म हो गया है. किसानों और सरकार के बीच आंदोलन खत्म करने को लेकर सहमति बन गई है. किसानों की मांगें सरकार ने मान ली है. अब किसान अपने घरों को वापसी करने के लिए […]