मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर ‘तेजस’ का बुरा हाल देख कंगना रनौत ने दर्शकों से की देखने की अपील

मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड की ‘पंगा क्वीन’ (Panga Queen) के नाम से मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत की हाल ही में फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) रिलीज हुई है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों में इसे लेकर उत्सुकता बढ़ी थी, लेकिन दर्शकों की कमी के बाद कंगना ने एक वीडियो शेयर कर दर्शकों से इसे देखने की अपील की है। इस फिल्म में कंगना ने एक महिला पायलट की भूमिका निभाई है।



दरअसल कंगना की फिल्म ‘तेजस’ बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रही। फिल्म ने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दर्शकों से इस फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखने की अपील की है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर कहा कि कोरोना से पहले भी सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या कम हो रही थी। कोरोना काल के बाद यह एक गंभीर मुद्दा बन गया है। कई थिएटर बंद हो रहे हैं। कई ऑफर और मुफ्त टिकट देने के बावजूद भी दर्शकों की संख्या कम हो रही है। मैं दर्शकों से अनुरोध करती हूं कि वे परिवार और दोस्तों के साथ फिल्म देखें। नहीं तो ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं टिक पाएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)


कंगना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट कर उन्हें ट्रोल किया है। एक यूजर ने कहा, ”दर्शक बड़ी संख्या में फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में जा रहे हैं, लेकिन आपकी फिल्म नहीं देखना’ कमेंट किया है। एक अन्य यूजर ने कहा, ‘यह कंगना की सुपरफ्लॉप फिल्म है।’

कंगना की अन्य फिल्मों की बात करें तो फिल्म ‘इमरजेंसी’ जल्द ही पर्दे पर आएगी। इस फिल्म में वह इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा हाल ही में उनकी साउथ फिल्म ‘चंद्रमुखी-2’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में टेरेंस अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

Share:

Next Post

विधानसभा चुनाव 2023 : सुशील मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

Mon Oct 30 , 2023
छिंदवाड़ा (Chhindwara)। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनावी रणनीति के तहत मीडिया, सोशल मीडिया और अपने आईटी सेल को काफी सक्रिय कर दिया है।रविवार को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने मीडिया विभाग की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने दायित्ववान कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। बैठक में केंद्रीय […]