देश

तिरंगे के रंग में रंगे नजर आए सीमा हैदर के बच्चे, धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

नॉएडा: आज पूरे देश ने धूमधाम के साथ 77वां स्वतंत्रता दिवस (77th Independence Day) मनाया. इस खास मौके पर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा स्थित एक स्कूल (school located in Rabupura, Noida) में पाकिस्तान से आई सीमा हैदर (Seema Haider) के चारों बच्चों ने झंडा फहराया और राष्ट्रगान गाया (hoisted the flag and sang the national anthem). सीमा के बच्चे स्कूल के अन्य बच्चों के साथ बैठकर काफी खुश नजर आए. अभी चारों बच्चों का स्कूल में एडमिशन नहीं हुआ है. लेकिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूल में झंडा फहराने के लिए स्कूल प्रबंधक बच्चों को घर से अपने साथ ले गया था.

बता दें, सीमा हैदर ने 13 अगस्त को हर घर झंडा अभियान के तहत अपने घर की छत पर झंडा लगाया था. इसके बाद स्कूल के प्रबंधन के कुछ लोग सचिन सीमा के घर पर पहुंचे और चारों बच्चों को अपने साथ लेकर स्कूल में गए ताकि वह भी और बच्चों की तरह स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाएं. सीमा के चारों बच्चों ने धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस के प्रोग्राम में हिस्सा लिया. बताया जा रह है कि सीमा पर चल रही जांच के बाद ही बच्चों को स्कूल में एडमिशन मिलेगा. भारतीय नागरिकता मिलने के बाद भी सीमा के बच्चों को स्कूल में दाखिला दिया जाएगा.

इसी बीच सीमा और सचिन ने एक वीडियो भी जारी किया है. जिसमें सीमा हैदर ने भारत में रहने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और प्रदेश सरकार पर उन्हें पूरा भरोसा है. हालांकि अभी सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन उन्होंने जल्द ही जांच पूरी होने के बाद भारतीय नागरिकता मिलने की उम्मीद जताई है.

उन्होंने कहा कि उनके अधिवक्ता एपी सिंह के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के पास भारतीय नागरिकता लेने की दया याचिका भेजी गई है. वीडियो में सीमा गुलाम हैदर ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे भी लगाए. वीडियो में सीमा ने कहा कि हिंदुस्तान जिंदाबाद था जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा.

Share:

Next Post

आज मध्यप्रदेश के 650 कैदियों की मिली रिहाई, स्वतंत्रता दिवस पर हुए आजाद

Tue Aug 15 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक साल बाद स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर राज्य के अलग-अलग जेलों से 650 कैदियों को आजादी मिल गई. सरकार (Government) की ओर से मिली माफी के बाद अब ये भी आजादी के उत्सव के रोज से मुख्यधारा में शामिल हो सकेंगे. ये सभी कैदी राज्य के […]