बड़ी खबर मनोरंजन

नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ के सीनियर IPS अमित लोढ़ा सस्पेंड, जानें क्या थी वजह

पटना: आईपीएस आदित्य कुमार (IPS Aditya Kumar) के बाद अब आईजी अमित लोढ़ा (IG Amit Lodha) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार आईजी अमित लोढ़ा को बिहार सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. हालांकि, पुलिस मुख्यालय ने अभी निलंबन की पुष्टि नहीं की है. बुधवार को विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ पदाधिकारी और मगध रेंज के तत्कालीन आईजी अमित लोढ़ा के खिलाफ केस दर्ज किया था. वहीं, अमित लोढ़ा पर निजी स्वार्थ के लिए वित्तीय अनियमितता का भी आरोप है.

सतर्कता इकाई ने कहा कि चूंकि अमित लोढ़ा अभी भी एक सेवारत आईपीएस अधिकारी हैं और एक स्थापित लेखक नहीं हैं, इसलिए वह वेब सीरीज के लिए किसी फर्म के साथ करार नहीं कर सकते. अमित लोढ़ा पर सौदे से 12,372 रुपये प्राप्त करने का आरोप लगाया गया है , जबकि 38.25 लाख रुपये उनकी पत्नी कौमीदी के खाते में जमा किए गए थे. प्राथमिकी में कहा गया है कि “अवैध रूप से अर्जित धन के लेन-देन” को सुविधाजनक बनाने के लिए फर्म और कौमिडी के बीच एक समझौता हुआ था.


वहीं, अमित लोढ़ा ने आरोपों के बाद ट्वीट किया, “कभी-कभी जीवन आपको सबसे कठिन चुनौतियों का सामना कर सकता है, खासकर जब आप सही होते हैं. इस दौरान आपके चरित्र की ताकत दिखाई देती है. विजयी होने के लिए आपकी प्रार्थना और समर्थन की आवश्यकता है.” बता दें कि नेटफ्लिक्स पर 25 नवंबर को एक ‘खाकी’ द बिहार चैप्टर रिलीज हुई थी. इस वेबसीरीजको लेकर वो एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं.

बता दें कि अमित लोढ़ा पर निजी स्वार्थ के लिए वित्तीय अनियमितता का भी आरोप था. मामले की जांच हुई. एसवीयू के अनुसार, पुलिस मुख्यालय और वरीय प्राधिकार की तरफ से समीक्षा की गई थी. इसके बाद निगरानी विभाग से मिले आदेश के बाद अमित लोढ़ा के खिलाफ सात दिसंबर को प्रिवेंशन ऑफ करप्शन और आईपीसी एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

Share:

Next Post

सोनिया गांधी को जन्मदिन पर बधाई दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

Fri Dec 9 , 2022
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कांग्रेस (Congress) की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष (Former National President) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को जन्मदिन पर (On Her Birthday) बधाई दी (Congratulated) । शुक्रवार को सोनिया गांधी के जन्मदिन पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके दीर्घायु होने और स्वस्थ जीवन की […]