उत्तर प्रदेश क्राइम देश

प्रयागराज में एक ही परिवार 5 लोगों की हत्या से फैली सनसनी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj, the confluence city of Uttar Pradesh) एक बार फिर से एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या (Murder) से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सभी लोगों का बेरहमी से हत्या की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि यूपीी के संगम नगरी प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में शुक्रवार रात एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने ईंट पत्थर से मारकर कर हत्या करने के बाद मृतक के घर में आग लगा दी। वहीं, एक 5 साल की बच्ची पर भी वार किया है. उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार, वारदात में 5 साल की बच्ची साक्षी पुत्री सुनील घायल हुई है। उसे प्रयागराज के स्वरूपरानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।



पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह थरवई थाना क्षेत्र अंतर्गत खेवराजपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी गंगा पार क्षेत्राधिकारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही घटना की सूचना जिलाधिकारी संजय खत्री और एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार को भी दे दी गई है। जिलाधिकारी प्रयागराज संजय खत्री व एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार मौके पर पहुंचे हैं।

वहीं दूसरी ओर घटना की जांच के लिए स्निफर डॉग और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. ग्रामीणों से मिली सूचना के मुताबिक, सभी मृतक घर के बरामदे में सो रहे थे। वहीं घर के भीतर से धुंआ उठता भी पाया गया है. जिसे पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बुझा दिया. हालांकि अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
बता दें कि इससे पहले नवाबगंज थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले सामूहिक हत्याकांड की घटना हुई थी, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्‍यों की हत्‍या धारदार हथियार से कर दी गई थी. उनमें पति-पत्‍नी और उनकी तीन बेटियां थीं।

Share:

Next Post

श्रीलंका में महंगाई सातवें आसमान पर, मुद्रास्फीति की दर 21.5 फीसदी हुई

Sat Apr 23 , 2022
कोलंबो । आर्थिक बदहाली (economic crisis) से जूझ रहे श्रीलंका (Sri Lanka) के हालात हर दिन के साथ बदतर होते जा रहे हैं। आर्थिक के साथ राजनीतिक संकट बढ़ने के बीच देश में मुद्रास्फीति (inflation) की दर 21.5 फीसदी होने पर महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई है। देश में खाने-पीने से लेकर जरूरत का […]