व्‍यापार

Share Market : रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, उच्चतम स्तर पर रिलायंस का शेयर

नई दिल्ली। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 277.41 अंकों (0.48 फीसदी) की बढ़त के साथ 58,129.95 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 89.45 अंकों (0.52 फीसदी) की तेजी के साथ 17,323.60 के स्तर पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स-निफ्टी के बंद होने का उच्चतम स्तर है। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 795.40 अंक या 1.43 फीसदी चढ़ा था।

उच्चतम स्तर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भी उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने जस्ट डायल लिमिटेड को अपने नियंत्रण में ले लिया है, जिससे कंपनी के शेयर में उछाल आया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2389.10 पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 15,14,556.36 करोड़ रुपये हो गया है। जस्ट डायल में आरआरवीएल 40.98 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद ओएनजीसी, कोल इंडिया, टाइटन और आईओसी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एचडीएफसी लाइफ, सिप्ला, भारती एयरटेल, एचडीएफसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।  


शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड स्तर पर खुला था बाजार 
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला। सेंसेक्स 217.58 अंकों (0.38 फीसदी) की तेजी के साथ 58070.12 के स्तर पर खुला। निफ्टी 61.80 अंकों (0.36 फीसदी) की बढ़त के साथ 17296 के स्तर पर खुला था।

गुरुवार को रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए थे सेंसेक्स-निफ्टी 
गुरुवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 514.33 अंकों (0.90 फीसदी) की बढ़त के साथ 57,852.54 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 157.90 अंकों (0.92 फीसदी) की तेजी के साथ 17,234.15 के स्तर पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बढ़ा बाजार पूंजीकरण 
पिछले सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा। इसमें 1,90,032.06 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और विप्रो का स्थान रहा।

Share:

Next Post

323 करोड़ रुपये के GST घोटाले का पर्दाफाश, एक CA समेत दो मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Fri Sep 3 , 2021
भुवनेश्वर। ओडिशा की जीएसटी प्रवर्तन इकाई ने 323 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले का पर्दाफाश किया है और इस घोटाले को अंजाम देने वाले दो मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में एक चार्टेड अकाउंटेंट भी शामिल है।