बड़ी खबर

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बनी हुई है तेजी

मुंबई । शेयर मार्केट में मंगलवार शुरुआती कारोबार में में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआत में सेंसेक्स 195.23 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,176.86 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 61.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,288.60 के भाव पर खुला है.

आज शुरुआती कारोबार में हीरो मोटोकॉर्प, अडानी इंटरप्राइजेज, एसआरएफ, टाटा केमिकल्स, अंबुजा सीमेंट्स, बाटा इंडिया, इंफो एज, टीसीएस, पीरामल इंटरप्राइजेज, गोदरेज कंज्यूमर, हिंडाल्को, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, मदरसनसुमी, श्री सीमेंट्स, बर्जर पेंट्स, एसीसी, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी, मुथूट फाइनेंस, एस्कॉर्ट्स, आयशर मोटर्स, पिडिलाइट इंडस्ट्री, टीवीएस मोटर, जिंदल स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और सन टीवी नेटवर्क में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.

वहीं इंडियाबुल्स हाउसिंग, इंडसइंड बैंक, भारती इंफ्राटेल, वोडाफोन आइडिया, केनरा बैंक, पीएनबी, ओएनजीसी, पीवीआर, बैंक ऑफ बड़ौदा, भेल, जी इंटरटेनमेंट, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, फेडरल बैंक, महानगर गैस, इंटरग्लोब एविएशन, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, भेल, बंधन बैंक और जीएमआर इंफ्रा में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

गौरतलब है कि सोमवार को सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 593 अंक चढ़कर 37,982 के करीब बंद हुआ था और निफ्टी 177 अंकों की तेजी के साथ 11,228 के करीब बंद हुआ था. गत दिवस दोनों प्रमुख संवेदी सूचकांकों में डेढ़ फीसदी से ज्यादा का उछाल आया था. बता दें कि लगातार दो सत्रों में सेंसेक्स 1,400 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी में 400 अकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी.

Share:

Next Post

बाबरी विध्वंसः कल आएगा बड़ा फैसला, भाजपा के कई बड़े नेता हैं आरोपी

Tue Sep 29 , 2020
लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याणसिंह के भाग्य का फैसला कल 17 आरोपियों की हो चुकी है मौत उमा भारती ने कहा जेल जाने को तैयार, जमानत नहीं लेंगी लखनऊ। अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले में लखनऊ की CBI अदालत कल फैसला सुनाने वाली है। इस […]