व्‍यापार

Share Market: आज लाल निशान पर हुई सेंसेक्स की शुरुआत, 15700 के नीचे निफ्टी

नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख से आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 209.12 अंक (0.40 फीसदी) नीचे 52369.64 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 67.80 अंकों (0.43 फीसदी) की गिरावट के साथ 15678.70 के स्तर पर खुला। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 164.26 अंक या 0.30 फीसदी के नुकसान में रहा। शुरुआती कारोबार में 1160 शेयरों में तेजी आई, 817 शेयरों में गिरावट आई और 90 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

मालूम हो कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद, वित्त वर्ष 2021 के लिए भारत के विकास अनुमान को तीन फीसदी कम कर 9.5 फीसदी कर दिया है। बता दें कि इससे पहले आईएमएफ का अनुमान 12.5 फीसदी का था। हालांकि वर्ष 2022 के लिए आईएमएफ ने राहत की खबर देते हुए आर्थिक विकास अनुमान 8.5 फीसदी बताया है, जो कि पहले के अनुमान से 1.6 फीसदी अधिक है।


दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान इंडसइंड बैंक, एम एंड एम, मारुति, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, टाटा स्टील, टाइटन, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एल एंड टी, एसबीआई, एशियन पेंट्स, डॉक्टर रेड्डी, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, टीसीएस,  बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, रिलायंस, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 259.30 अंक (0.49 फीसदी) ऊपर 52838.06 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 30.40 अंक (0.19 फीसदी) ऊपर 15776.90 पर था। इस सप्ताह कंपनियों के तिमाही नतीजों और वैश्विक रुख से घरेलू शेयर बाजार की दिशा तय होगी। विश्लेषकों के अनुसार निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर को लेकर निर्णय पर भी रहेगी। इसके अतिरिक्त इस सप्ताह कच्चे तेल की कीमतों, डॉलर के मुकाबले रुपये के उतार-चढ़ाव तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख पर भी निवेशकों की नजर रहेगी।

Share:

Next Post

इन राशि के जातकों के लिए बुधवार का दिन लेकर आया अशुभ संकेत, इन बातों का रखें ध्‍यान

Wed Jul 28 , 2021
नई दिल्ली । सिंह, तुला और मीन राशि के जातकों के लिए बुधवार का दिन अशुभ संकेत लेकर आ रहा है. ऐसे में इन्हें अहम फैसले लेने से बचना होगा वर्ना भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आइए एस्ट्रो गुरु बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला से जानते हैं कि अन्य राशि वालों […]