खेल

विराट कोहली और चेतन शर्मा सिलेक्शन को लेकर आपस में भिड़े, टीम इंडिया में हुआ बड़ा विवाद

नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुवाई वाली नेशनल सिलेक्शन कमिटी और विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली भारतीय टीम के बीच विवाद चल रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज से पहले इस तरह का विवाद कई सवाल खड़े करता है.

टीम इंडिया में हुआ बड़ा विवाद
दरअसल, टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड दौरे से बाहर होने के कारण इस विवाद की शुरुआत हुई. विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम चाहती थी कि शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड भेजा जाए, जिनकी शुभमन गिल की जगह टीम में एंट्री हो.

विराट कोहली और चेतन शर्मा आपस में भिड़े
विवाद तब और भी बढ़ गया जब चेतन शर्मा की अगुवाई वाली नेशनल सिलेक्शन कमिटी ने पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल को शुभमन गिल की जगह इंग्लैंड भेजने से साफ मना कर दिया. सिलेक्शन कमिटी का मानना था कि भारत के पास इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पहले ही बहुत से काबिल खिलाड़ी हैं.

टीम इंडिया को इस बात की जिद
चेतन शर्मा की अगुवाई वाली नेशनल सिलेक्शन कमिटी के मुताबिक टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड में पहले ही बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन मौजूद हैं, जो ओपनिंग में बढ़िया विकल्प हैं. वहीं, विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन पर भरोसा नहीं है.

पसंद का खिलाड़ी नहीं मिलने पर विवाद
चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी ने जैसे ही पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल को शुभमन गिल की जगह इंग्लैंड भेजने से मना किया तो मामला और भी गर्म हो गया. सिलेक्शन कमिटी के इस कदम के कारण जब कप्तान को उनकी पसंद का खिलाड़ी नहीं मिल पाया तो चयनकर्ताओं के साथ उनकी तनातनी हो गई.

Share:

Next Post

1 लाख वैक्सीन डोज भिजवाए मगर इंदौर को एक भी नहीं

Thu Jul 8 , 2021
दो दिन पहले मिली 52 हजार कोविशील्ड और कोवैक्सीन के डोज ही आज लगेंगे, मजबूरी में निजी अस्पतालों में महंगी वैक्सीन लगवा रहे कई लोग इंदौर। टीके (Vaccines) का टोटा लगातार कायम है। पहले के साथ-साथ दूसरा डोज (Second Dose) लगवाने वाले भी परेशान हो रहे हैं, क्योंकि पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन (Vaccine) ही नहीं […]