आचंलिक जिले की खबरें देश मध्‍यप्रदेश

सिवनीः रतनजोत के बीज खाने से 13 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

सिवनी। जिले के बरघाट थाना क्षेत्र (Barghat police station area) अंतर्गत ग्राम इंदौरी आष्टा (Village Indori Ashta) स्थित प्राथमिक स्कूल के बच्चों को गुरुवार को दोपहर में भोजन अवकाश के दौरान रतनजोत के बीज (eat ratanjot seeds) खा लिए, जिससे वे बीमार हो गए। स्कूल के 13 बच्चों को बरघाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

जानकारी के मुताबिक, प्राथमिक स्कूल इंदौरी आष्टा के बच्चे गुरुवार को दोपहर में अवकाश के दौरान पास में खेल रहे थे। चूंकि रतनजोत के बीज मूंगफली की तरह दिखते हैं। इसीलिए बच्चों ने खेल-खेल में 13 बच्चों ने रतनजोत के बीज खा लिए। इसके बाद सभी बच्चे स्कूल से घर लौट गए। शाम होते ही बच्चों को उलटी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। स्कूल गए ज्यादातर बच्चों के बीमार होने पर उनके परिजनों ने कारण पूछा तो बच्चों ने बताया कि उन्होंने दोपहर में स्कूल के पास लगे रतनजोत पेड़ में लगे फल खाए थे।


तबियत खराब होने पर गुरुवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे स्कूल में पढ़ने वाले गांव के 13 स्कूली बच्चों को उपचार के लिए बरघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार किया जा रहा है। बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक अर्जुनसिंह काकोड़िया भी अस्पताल पहुंच गए और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और चिकित्सकों को बच्चों के उचित उपचार के लिए कहा। उन्होंने बच्चों से बात कर उनका हालचाल जाना और चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बरघाट अस्पताल के चिकित्सक डा. योगेश अग्रवाल ने बताया कि रतनजोत का बीज खाने वाले सभी बच्चों की स्थिति सामान्य व नियंत्रण में है। रतनजोत के बीज का असर 72 घंटे तक रहता है। जरूरत पड़ने पर बच्चों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया जाएगा, ताकि बच्चों का बेहतर इलाज हो सके।

जिन बच्चों की तबियत खराब हुई, उनमें साक्षी (10) पुत्री अनिल पंवार, हिंशु (10) पुत्री खुमानसिंह चौधरी, सीवि (7) पुत्री अशोक चौधरी, जानवी (8) पुत्री धर्मदास राउत, सुमित (6) पुत्र आशाराम मानेश्वर, भाविक (10) पुत्री खुमान सिंह चौधरी, ईशा (6) पुत्री शिवकुमार राउत, व्यूक्ति (10) पुत्री इंद्र सिंह पटले, जया (6) पुत्री आनंद राउत, निधी (6) पुत्री अशोक चौधरी, दीपशिखा (11) पुत्री शिवशंकर ठाकुर, पियूष (6) पुत्र मुकेश बागड़े सभी निवासी ग्राम इंदौरी आष्टा के अलावा अंतरा गांव निवासी नैतिक (9) पुत्र शिवनाथ टेम्भरे शामिल हैं। सभी बच्चों का बरघाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार जारी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः रतलाम जिले का जवान मणिपुर में हुआ शहीद, आज पहुंचेगा शव

Fri Dec 3 , 2021
रतलाम। भारतीय सेना की इंफाल यूनिट (Indian Army Imphal Unit) में पदस्थ मप्र के रतलाम जिले (Ratlam district of MP) के जावरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम मावता निवासी जवान लोकेश कुमावत (Jawan Lokesh Kumawat) इंफाल में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। सैन्य अधिकारियों ने उनके परिजनों को संक्षिप्त सूचना देकर बताया कि लोकेश अब नहीं […]