खेल

सेरी ए : एसी मिलान ने बोलोग्ना को 5-1 से हराया

मिलान। एसी मिलान ने रविवार को यहां चल रहे सेरी ए फुटबॉल लीग में बोलोग्ना को 5-1 से करारी शिकस्त दी। मिलान की तरफ से पांच अलग-अलग खिलाड़ियों ने गोल किया। इस जीत के साथ ही एसी मिलान ने अपनी यूरोपा लीग की उम्मीदों को और मजबूत कर लिया है और अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है।

इस मुकाबले में एसी मिलान ने आक्रामक की और मैच के 10वें मिनट में ही एलेक्सिस सेलेमाईकेर्स ने गोल कर मिलान को 1-0 से आगे कर दिया। इस गोल के 14 मिनट बाद मैच के 24वें मिनट में हकन कैल्हानोग्लू ने गोल कर मिलान की बढ़त को दोगुना कर दिया।

मैच के 44वें मिनट में टेकहिरो टॉमियासु ने बोलोग्ना के लिए पहला गोल किया और स्कोर 2-1 हो गया। पहले हाफ की समाप्ती पर मिलान ने अपनी 2-1 की बढ़त बरकरार रखी।

दूसरे हाफ में भी मिलान ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा और मैच के 49वें मिनट में इस्माइल बेनेसर ने होल कर मिलान की बढ़त 3-1 कर दी। मैच के 57वें एंटे रीबी ने एक और गोल कर मिलान की बढ़त 4-1 कर दी। इसके बाद मैच के अंतिम मिनटों में डेविड कैलब्रिया ने मिलान के लिए पांचवां गोल किया और मिलान को 5-1 से जीत दिला दी।

मैच से तीन अंक हासिल करके, एसी मिलान अब 56 अंकों के साथ अंकतालिका में छठे स्थान पर काबिज है। जबकि बोलोग्ना 34 मैचों में 43 अंक हासिल कर अंक तालिका में 10वें नम्बर पर है। एसी मिलान अब अपने अगले मुकाबले में 22 जुलाई को सासुओलो का सामना करेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से हराकर एफए कप के फाइनल में पहुंचा आर्सेनल

Sun Jul 19 , 2020
लंदन। पिएरे-एमरिक ऑबामेयांग के दो गोलों की बदौलत आर्सेनल ने एफए कप के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। रविवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में आर्सेनल ने मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से हराकर एफए कप के फाइनल में रिकॉर्ड 21वीं बार प्रवेश किया। फाइनल में आर्सेनल का मुकाबला मैनचेस्टर यूनाइटेड या चेल्सी […]