बड़ी खबर

दूसरा सीरो सर्वे- देश में 10 में से एक व्यक्ति कोरोना से हुआ संक्रमित

नई दिल्ली। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के दूसरे सीरो सर्वे के मुताबिक देश में 10 में से एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो चुका है।  आईसीएमआर द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर देश में कराए गए दूसरे सीरो सर्वे के नतीजे स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी कर दिए हैं। सीरो सर्वे के रिपोर्ट के मुताबिक देश में 7 प्रतिशत लोग अब तक कोरोना से संक्रमित हुए हैं। आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि देश में एक बड़ी आबादी कोरोना संक्रमण से अछूता है। इसलिए लोगों को अब ज्यादा सर्तक रहने की आवश्यकता है।
बता दें कि 17 अगस्त से 22 सितम्बर तक 29,082 लोगों के बीच सर्वे किए गए सर्वे में पाया गया कि 6.6 प्रतिशत लोगों में कोरोना के संक्रमण के एंटीबॉडीज पाए गए। इस सर्वे में 10 वर्ष और इससे अधिक आयु के लोगों को शामिल किया गया था। आईसीएमआर के दूसरे सीरो सर्वे के नतीजों से पता चलता है कि शहरी स्लम बस्तियों में 15.6 प्रतिशत, गैर-स्लम बस्तियों में 8.2 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 4.4 प्रतिशत लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के प्रसार की संभावना कम है।
Share:

Next Post

डिज्नी पार्क्स ने 28 हजार कर्मचारियों को हटाया जाएगा

Wed Sep 30 , 2020
कैलिफोर्निया । कोविड 19 महामारी का सामना पूरा विश्व कर रहा है। कोरोना का असर न सिर्फ स्वास्थ्य पर पड़ा है बल्कि आर्थिक व्यवस्था भी प्रभावित है। इन सबके बीट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में से एक डिज्नी मे अपने थीम पार्क में कार्यरत 28 हजार कर्मचारियों की छंटनी का फैसला किया है। डिज्नी के मुताबिक कोरोना […]