बड़ी खबर

सुवेंदु अधिकारी ने ED-IT को लिखा पत्र, कोविड के दौरान PPE किट खरीद में घोटाले का लगाया आरोप

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पीपीई किट की खरीद पर बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा और टीएमसी इस मुद्दे को लेकर आमने-सामने है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर जमकर हमला बोला है। सुवेंदु अधिकारी ने स्वास्थ्य मंत्रालय, आईटी, ईडी निदेशक को पत्र लिखा, जिसमें कोविड महामारी के दौरान पीपीआई किट की खरीद में घोटाले का आरोप लगाया गया है।

सोशल मीडिया में पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने पीपीई किट की खरीद में अनियमितता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा, कोविड महामारी के दौरान पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीपीई किट और अन्य चिकित्सा उपकरणों की खरीद में वित्तीय घोटाला किया गया। उन्होंने लिखा, कोविड महामारी के दौरान केंद्र सरकार ने राज्य को धनराशि दी थी।


पोस्ट पर लिखते हुए उन्होंने कहा, मैंने ईडी, आयकर विभाग, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को पत्र लिखकर वित्तीय घोटाले की शिकायत की थी। उन्होंने इस संबंध में जांच कराने की मांग की थी। साथ ही उन्होंने मुंबई में जन की आपूर्ति और ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना में कथित घोटाले के संबंध में एफआईआर का भी जिक्र किया। अधिकारी ने बताया कि ईडी जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई कर सकता है।

Share:

Next Post

Amitabh Bachchan ने बेटी को गिफ्ट किया बंगला, इधर फिर उड़ी ऐश्वर्या-अभिषेक के अलगाव की बात

Sun Nov 26 , 2023
मुंबई (Mumbai)। महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बेटी श्वेता नंदा (Shweta Nanda) को जुहू में एक आलीशान बंगला तोहफे में दिया है। इस बंगले की कीमत करोड़ों रुपये है। अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में तीन आलीशान बंगले हैं, जिनमें से एक उन्होंने अपनी बेटी को दे दिया है।   View this post on […]