इंदौर न्यूज़ (Indore News)

45 साल तक सांप पकडऩे वाले को नागिन ने डसा, मौत

जहर उतारने के लिए खुद के लिए खुद ने पड़े मंत्र
इंदौर। 60 साल के एक बुजुर्ग को सांप (Snake) पकडऩे के दौरान नागिन ने काट लिया और कुछ घंटों बाद उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह न सिर्फ सांप पकडऩे का हुनर रखता था, बल्कि सांप का जहर उतारने के लिए लोग उसके पास आते थे। जब उसे नागिन ने काटा तो उसने खुद अपने मुंह से मंत्र बोले और जहर उतारा, लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई।


बाणगंगा थाना क्षेत्र भगतसिंह नगर के रहने वाले अशोक पिता नानूराम को सर्प दंत लगने के चलते एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बेटे जितेंद्र ने बताया कि पिता सांप पकडऩे का काम करते थे। दूर-दूर से लोग उन्हें सांप पकडऩे के लिए बुलाते थे। कल सांई सुमन नगर में भी किसी के घर नागिन निकली तो उन्हें बुलाया गया। उन्होंने नागिन पकड़ भी ली, लेकिन नागिन ने उन्हें काट लिया। उस दौरान उन्होंने खुद ही मंत्र पढ़़े और घर आ गए। उनका स्वास्थ्य भी ठीक लग रहा था, लेकिन बाद में तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनकी मौत हो गई। अशोक बीते 45 सालों से यह काम कर रहे थे, उन्होंने कई जहरीले सांप भी पकड़े, लेकिन एक छोटी सी नागिन के काटने से अशोक की मौत हो जाएंगी। यह न कभी अशोक ने सोचा था न उसके घरवालों ने।

सरकारी अस्पताल में एंटी डोज

स्वास्थ्य विभाग एडवायजरी जारी कर चुका है कि सांप काटने के बाद उसका एंटी डोज डॉक्टर से जरूर लगवाना चाहिए। सभी जिलों के जिला अस्पतालों में यह डोज मुफ्त में लगाया जाता है, लेकिन लोग गलती कर बैठते है झांड़-फूक और मंत्र के चक्करों में पडक़र अपनी जान गंवा बैठते हैं।

Share:

Next Post

19 लाख से ज्यादा WhatsApp अकाउंट्स बैन, आप तो नहीं करते ये काम

Sat Jul 2 , 2022
नई दिल्ली: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने मई महीने में कई लाख भारतीय अकाउंट्स को बैन किया है. ऐप हर महीने नए आईटी नियमों के तहत रिपोर्ट रिलीज कर इसकी जानकारी देता है. मई महीने की रिपोर्ट में ऐप ने बताया है कि उन्होंने अपने प्लेटफॉर्म पर 19 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बैन […]