भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सेवा: 1अप्रैल से PCC में शुरू होगा Call center

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस (Congress) अब किसानों से जुडऩे के लिए कॉल सेंटर (Call Center) शुरू करने जा रही है। इसकी शुरूआत 1 अप्रैल से होने जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) कमलनाथ (Kamalnath) ने कहा कि मप्र (MP) का किसान विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। हमारी सरकार की किसान कर्जमाफी योजना बंद होने के बाद से जहां किसानों के ऊपर फिर से बढ़ते कर्ज़़ का बोझ आ गया है वहीं बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि ने खड़ी एवं पकी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। किसानों की मदद के लिए प्रदेश कांग्रेस (Congress) कार्यालय में कॉल सेंटर (Call Center) शुरू होगा। कमलनाथ (Kamalnath) ने कहा कि किसान इस कॉल सेंटर (Call Center) में फ़ोन करके अपनी समस्या हमें बता सकते हैं, हम किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिये सरकार से बात करेंगे और किसानों को उनका हक़ और अधिकार दिलाने की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेंगे। भोपाल में यह किसान कॉल सेंटर (Call Center) 1 अप्रैल से प्रारंभ होकर प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक फ़ोन नंबर +91 755-4248166 पर किसानों की समस्याओं के समाधान का कार्य करेगा। कमलनाथ (Kamalnath) स्वयं किसानों के कॉल सेंटर (Call Center) की निगरानी करेंगे। हम किसानों की समस्याओं के समाधान के लिये गंभीरता पूर्वक प्रयास कर प्रदेश के किसानों की ख़ुशहाली सुनिश्चित करने का सार्थक प्रयास करेंगे।

Share:

Next Post

Training : शिक्षकों के लिए Digital पाठ्यक्रम तैयार

Tue Mar 30 , 2021
भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के बुनियादी प्रशिक्षण के लिए दो डिजिटल पाठ्यक्रम (Digital Course) तैयार किए हैं। इनसे शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनसे पहले चरण में भोपाल (Bhopal), सीहोर (Sehore), सागर (Sagar), छिंदवाड़ा (Chindwara) और शहडोल (Shadol) जिले के डेढ़ हजार पूर्व प्राइमरी शिक्षकों को प्रशिक्षण (Training) दिया जाएगा। यह एक अप्रैल […]