भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

24 घंटे के भीतर मिलेगी Corona की Report

मंत्री सारंग ने सभी मेडिकल कॉलेजों को दिए निर्देश

भोपाल। प्रदेश कोरोना संक्रमितों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सभी मेडिकल कॉलेज के डीन, संबद्ध अस्पतालों के अधीक्षक और एचओडी को मरीजों को 24 घंटे के अंदर कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट मिलना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि पोर्टल पर भी समय पर रिपोर्ट दर्ज हो। मंत्री ने कहा कि बहुत जरूरी है कि रिपोर्ट समय पर मिले और ज्यादा से ज्यादा टेस्ट हो। मंत्री ने कोरोना संकट से निपटने के लिए डीन और सीएमएचओ को आपस में सामंजस्य बनाकर कोविड के मद्दनेजर आवश्यक रूप से चर्चा करते रहने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोविड वार्ड में मेडिकल विभाग के अलावा सभी विभागों के एचओडी की ड्यूटी लगाई लगाई जाएगी। इससे डीन, अधीक्षक और एचओडी आपसी तालमेल के साथ काम कर सकें।कॉलेज में बेडों की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया।

पिछले साल से 5 प्रतिशत ज्यादा बेड का लक्ष्य
मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में जो हमारा पिछले साल सितंबर महीने का पिक था, उस समय उपलब्ध बेड की संख्या में 5 प्रतिशत ज्यादा का लक्ष्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि करीब-करीब सभी मेडिकल

Share:

Next Post

सेवा: 1अप्रैल से PCC में शुरू होगा Call center

Tue Mar 30 , 2021
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस (Congress) अब किसानों से जुडऩे के लिए कॉल सेंटर (Call Center) शुरू करने जा रही है। इसकी शुरूआत 1 अप्रैल से होने जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) कमलनाथ (Kamalnath) ने कहा कि मप्र (MP) का किसान विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। हमारी सरकार की किसान कर्जमाफी योजना बंद होने […]