देश व्‍यापार

भारत में सेवा क्षेत्र की गतिविधियां दिसंबर में तीन महीने के उच्चतम स्तर पर

नई दिल्ली (New Delhi)। सेवा क्षेत्र की गतिविधियां बेहतर आर्थिक परिस्थितियों और सकारात्मक मांग के दम पर दिसंबर में तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। मौसमी रूप से समायोजित (HBC) एचएसबीसी इंडिया भारत सेवा पीएमआई (PMI) कारोबारी गतिविधि सूचकांक दिसंबर में 59 पर पहुंच गया। यह नवंबर में 56.9 पर था।

खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) का 50 से ऊपर रहने का मतलब गतिविधियों में तेजी बनी हुई है। 50 से कम अंक का आशय कमजोरी से होता है। यह सर्वेक्षण सेवा क्षेत्र की 400 कंपनियों के साथ सवाल-जवाब पर आधारित है। मांग में उछाल से बिक्री में तेजी आई जिससे कारोबारी गतिविधियां भी बढ़ीं। रोजगार निर्माण 19वें महीने बढ़ा। एचएसबीसी इंडिया कंपोजिट पीएमआई आउटपुट इंडेक्स 57.4 से बढ़कर 58.5 हो गया।



ऑर्डर मिलने से उछाल
एचएसबीसी की भारत में मुख्य अर्थशास्त्री प्रांजुल भंडारी ने कहा, भारत का सेवा क्षेत्र उच्च स्तर पर रहा है। सेवा प्रदाताओं को दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूरोप, पश्चिम एशिया और दक्षिण अमेरिका के ग्राहकों की ओर से अच्छी मांग मिली। तीन माह में सर्वाधिक ऑर्डर मिलने से ऐसा हुआ है।

डाकघर में भी बदल सकते हैं 2,000 के नोट
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2,000 रुपये के नोट डाकघर में भी बदलने की व्यवस्था की है। एक व्यक्ति एक बार में 20,000 मूल्य के नोट बदल सकता है। बैंक ने बताया कि हमारे 19 कार्यालयों में किसी भी डाकघर से नोट भेज सकते हैं।

विदेशी मुद्रा भंडार 2.7 अरब डॉलर बढ़कर 22 महीने के उच्च स्तर पर
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 29 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 2.75 अरब डॉलर बढ़कर 623.20 अरब डॉलर हो गया। यह 22 महीने का उच्च स्तर है। 22 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 4.471 अरब डॉलर बढ़कर 620.441 अरब डॉलर हो गया था। पिछले 6 सप्ताह के आंकड़े के हिसाब से भंडार में 30.12 अरब डॉलर की बढ़ोतरी आई है। 29 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा संपत्तियां 1.86 अरब डॉलर बढ़कर 551.615 अरब डॉलर रही। सोने के भंडार का मूल्य 85.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 48.328 अरब डॉलर हो गया। अक्तूबर 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सार्वकालिक उच्च स्तर पर था। पिछले साल से वैश्विक गतिविधियों के कारण दबाव के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की विनिमय दर बनाए रखने के लिए मुद्राभंडार का उपयोग किया। इससे मुद्रा भंडार प्रभावित हुआ।

दिसंबर में खुले रिकॉर्ड 41.7 लाख डीमैट खाते
शेयर बाजार की तेजी के बीच दिसंबर में रिकॉर्ड 41.78 लाख डीमैट खाते खुले हैं। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में 27.81 लाख खाते खुले थे। कुल डीमैट खातों की संख्या 13.93 करोड़ को पार कर गई है।

श्री सीमेंट को 4,000 करोड़ का नोटिस
गलत दावों और कटौती के लिए आयकर विभाग ने श्री सीमेंट को 4,000 करोड़ का नोटिस भेजा है। इससे शेयर 5% तक टूट गए। कर विभाग ने जून में सर्वे किया था। अप्रैल 2014 से मार्च 2023 के बीच 8,500 करोड़ के गलत दावों की जानकारी मिली थी।

हैम्पटन स्काई करेगी 125 करोड़ का निवेश
हैम्पटन स्काई रियल्टी 2025 तक 120 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है। कंपनी लुधियाना में वाणिज्यिक प्रोजेक्ट शुरू कर रही है। इसमें मशहूर रिटेल ब्रांड शामिल होंगे। यह परियोजना 12 एकड़ भूमि पर है। प्रोजेक्ट का निर्माण क्षेत्र पांच लाख वर्ग फुट होगा।

नारायण मूर्ति ने 70 घंटे काम पर युवाओं को फिर दिया संदेश
भारतीय युवाओं को सप्ताह में 70 घंटे काम करने की सलाह देकर वर्क-लाइफ बैलेंस को लेकर बहस छेड़ने वाले इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने अपनी सलाह का बचाव किया है। एक साक्षात्कार में मूर्ति ने कहा कि बहुत से विदेशी मित्र और एनआरआई उनका समर्थन कर रहे हैं। मूर्ति ने कहा कि उन्होंने खुद ऐसा किया है और उस अनुभव के आधार पर ही लोगों को यह सलाह दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वक्त देश के युवाओं को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।

Share:

Next Post

राम-लक्ष्मण का जिक्र कर जयशंकर बोले- हर देश को मजबूत और भाई जैसे दोस्त की आवश्यकता

Sun Jan 7 , 2024
नई दिल्ली: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राजनयिक स्थितियों को समझाने का उन्होंने अनोखा उदाहरण दिया. विदेश मंत्री ने महाकाव्य रामायण की उपमाएं दीं. उनका कहना है कि राष्ट्रों को पड़ोसी देशों के द्वारा परखा सकता है, ठीक उसी तरह जैसे भगवान राम की परीक्षा परशुराम ने ली थी. […]