भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

प्रदेश में उज्जैन में खुलेगी सातवीं खुली जेल

  • शासन स्तर पर लंबित है प्रस्ताव

भोपाल। प्रदेश में कैदियों के लिए एक और खुली जेल उज्जैन में खुलने जा रही है। जेल मुख्यालय ने ओपन जेल का प्रस्ताव राज्य शासन को भेज दिया है। इससे पहले राज्य सरकार इंदौर, भोपाल, जबलपुर, सागर और सतना में ओपन जेल खुल चुकी हैं। प्रदेश में पहली ओपन जेल होशंगाबाद में संचालित हो रही है।


जेलों में मुलाकात का सिलसिला फिर शुरू
प्रदेश की जेलों में बंदियों से स्वजन फिर से मुलाकात कर सकेंगे, कोरोना संक्रमण बढऩे के बाद मुलाकात पर पाबंदी लगा दी गई थी। शनिवार को जेल विभाग ने आदेश जारी कर पाबंदी हटा दी है। शुक्रवार को गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने इसके संकेत दिए हैं। कोरोना की तीसरी लहर के चलते सरकार ने 13 जनवरी 2022 को निर्देश जारी कर बंदियों से स्वजन की मुलाकात पर 31 मार्च तक रोक लगा दी थी। सरकार का मानना था कि मुलाकात जारी रखने से जेलों में बंद बंदियों तक संक्रमण पहुंच सकता है। तब से प्रदेश के जेलों में बंदियों से मुलाकात बंद थी।

Share:

Next Post

बूथ को सक्षम और मजबूत बनाने के अभियान में जुटें कार्यकर्ता: वीडी शर्मा

Sun Feb 13 , 2022
भोपाल। देश और प्रदेश में हमारी सरकार है। इस अनुकूल वातावरण में हम अपने बूथ को मजबूत कर देश को बदनाम करने वाली राष्ट्र विरोधी ताकतों को जवाब दें। यह तभी संभव होगा जब हमारा बूथ मजबूत होगा। क्योंकि हमारा बूथ मजबूत होगा तो पार्टी की ताकत बढ़ेगी। पार्टी की ताकत बढ़ेगी तो हमारे प्रधानमंत्री […]